Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्लीवेज पर फोकस नहीं...'Apoorva Mukhija ने पैप्स को दी चेतावनी, फैंस बोले- 'चलो कोई तो बोला'

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:10 PM (IST)

    कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा काफी समय चर्चा में रहीं। मामला इतना बढ़ गया कि एक्ट्रेस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सबकुछ डिलीट करना पड़ा। फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों अपने शो ट्रेटर्स को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में स्पॉट किया।

    Hero Image
    अपूर्वा मुखीजा एक छोटी सी ड्रेस में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा(Apoora Mukhija) बीते दिनों समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर काफी ज्यादा वायरल हुई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस बहुत जल्द करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में कंटेस्टेंट के तौर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा बिग बॉस 19 को लेकर भी उनके साथ बातचीत चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने पैप्स से क्या ही रिक्वेस्ट?

    4 जून की रात मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्हें स्पॉट किया गया। उन्होंने स्नेकस्किन प्रिंट वन-पीस पहना हुआ था और पैपराजी के लिए पोज भी दिया। इस दौरान एक्ट्रेस उन्हें वॉर्न करती भी नजर आईं कि फिजूल का जूम इन ना करें। अपूर्वा ने पैप्स से कहा कि उनके क्लीवेज को जूम इन न करें और वीडियो अपलोड न करें। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अपूर्वा अपने क्लीवेज की ओर हाथ से इशारा करती हैं और कहती हैं,"इधर जूम करके मत डालना, पूरा वीडियो डालना।"

    यह भी पढ़ें: The Traitors Contestants: अर्जुन कपूर की बहन से रीबेल किड तक, करण जौहर के शो में किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस?

    फैंस ने की अपूर्वा की तारीफ

    इसके बाद वो पैपराजी से पूछती हैं,"मेरा मेकअप ठीक लग रहा है क्या? मुझे पता नहीं था कि यहां इतना बड़ा इवेंट हो रहा है।" अब यूजर्स इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,“भगवान का शुक्र है कि कोई तो बोला इस जूम ट्रेंड के बारे में।” एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने अपूर्वा की तारीफ करते हुए लिखा, “मुझे उनके बात करने का तरीका पसंद आया, वह पैप्स को सर कह रही थीं।” एक और यूजर ने लिखा,“खुद ही आइडिया दे रही है छपरियों को।”

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    अपूर्वा को लेकर क्या हुआ था विवाद?

    इस साल की शुरुआत में अपूर्वा गलत वजह से खबरों में आई थीं, जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वह इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड का हिस्सा थीं, जिसने काफी विवाद खड़ा किया था। विवाद के बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए, लेकिन पिछले महीने उन्होंने शानदार वापसी की और अब एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

    इस रियलिटी शो में आएंगी नजर

    अपूर्वा ने इस साल की शुरुआत में नादानियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। एक्ट्रेस अब रियलिटी शो द ट्रैटर्स में नजर आएंगी, जिसका प्रीमियर 12 जून, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestants List: अब मचेगा असली बवाल! बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाएंगी ये 7 फीमेल कंटेस्टेंट