Coldplay कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी में AR Rahman की एंट्री, बोले- टेंशन मत लो मैं...
क्रिस मार्टिन के कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो का बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एस्ट्रोनॉट के सीईओ और एचआर चीफ का वीडियो वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है क्योंकि दोनों ही पहले से शादीशुदा थे। अब इस कॉन्ट्रोवर्सी में दिग्गज आर्टिस्ट एआर रहमान भी कूद पड़े हैं उन्होंने हाल ही में इसको लेकर अपने कॉन्सर्ट में चुटकी ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ए.आर. रहमान ने अमेरिका के वाशिंगटन में अपने वंडरमेंट टूर के दौरान दर्शकों को अपने म्यूजिक से तो दीवाना बनाया ही लेकिन इस बार हंसी के डोज के साथ। ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ने मजाकिया अंदाज में हाल ही में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट विवाद का जिक्र अपने कॉन्सर्ट में करके ऑडियंस को हंसा दिया।
रहमान ने कोल्डप्ले के किस कैम विवाद पर ली चुटकी
वाशिंगटन में एआर रहमान ने अपने वंडरमेंट टूर में हंसी का तड़का लगाया, जब उन्होंने वायरल कोल्डप्ले कॉन्सर्ट विवाद का जिक्र किया तो दर्शक खूब हंसे। टैकोमा डोम में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान जब कैमरा दर्शकों की ओर घूमा तो रहमान ने चुटकी लेते हुए कहा, "मैं तुम्हें परेशानी में नहीं डालूंगा। चिंता मत करो।" रहमान के इतना कहते ही दर्शक खूब हंसे और डोम में जोरदार तालियां बजने लगीं।
#ARRahman " I won't get you in trouble, don't worry " 😂😂😂 #WondermentTour @arrahman
Tacoma dome, Washington, USA pic.twitter.com/UsVN1ohYyF
— A.R.Rahman News (@ARRahman_News) July 22, 2025
यह भी पढ़ें- Chris Martin ने कोल्डप्ले चीटिंग स्कैंडल में फंसे CEO से ली चुटकी! कहा- 'हम अपने कैमरे का इस्तेमाल...'
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी
पिछले हफ्ते मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन के कॉन्सर्ट से एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और एचआर के गले लगने का वीडियो वायरल हुआ जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका वीडियो बन रहा है, तो वे अजीब तरह से फ्रेम से बाहर निकल गए। कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने इस मोमेंट पर कमेंट करते हुए कहा, 'या तो उनका अफेयर चल रहा है या वे बहुत शर्मीले हैं'।
Coldplay accidentally exposed an alleged affair between Astronomer CEO Andy Byron and his colleague Kristin Cabot at one of their recent concerts. pic.twitter.com/hsJHV2u5UM
— Pop Base (@PopBase) July 17, 2025
यह फुटेज तेजी से वायरल हो गया, जिससे ऑनलाइन अटकलें और आलोचनाएं शुरू हो गईं। इसके बाद, एंडी बायरन ने एस्ट्रोनॉमर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया।
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ ला दी। यहां तक कि बाहुबली की टीम भी इस कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चुटकी लेने वाले क्लब में शामिल हो गई। बाहुबली के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शनिवार को एक मीम शेयर किया गया जिसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी अपने बाहुबली 2 अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बाहुबली टीम ने लिखा, 'माहिष्मती के सीईओ और एचआर'।
एआर रहमान का वंडरमेंट टूर
रहमान का वंडरमेंट टूर
रहमान नॉर्थ अमेरिका में अपना वंडरमेंट टूर कर रहे हैं जिसमें वे अमेरिका और कनाडा के प्रमुख शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। नवंबर में भारत लौटने से पहले वह यूके का भी दौरा करेंगे। इस टूर में वे अपने क्लासिक हिट को परफॉर्म कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।