Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AR Rahman को क्यों पसंद नहीं था अपना हिंदू नाम, कहा- मेरे पिता को खोने के बाद....

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 04:25 PM (IST)

    ए आर रहमान इंडियन सिनेमा के बेस्ट सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने ग्लोबल लेवल पर देश का नाम रोशन किया है। हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाने वाले सिंगर ए आर रहमान ने अपने एक थ्रो-बैक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपना हिंदू नाम क्यों नहीं पसंद था और उन्हें किसने नया नाम दिया था। 

    Hero Image

    ए आर रहमान को क्यों पसंद नहीं था अपना हिंदू नाम/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर विनिंग सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान के गाने फैंस के गाने कानों को सुकून देने वाले होते हैं। उन्होंने जय हो से लेकर 'कुम फाया कुम' और 'रोजा', मां तुझे सलाम जैसे कई गाने दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए आर रहमान इंडियन सिनेमा के एक ऐसे सिंगर हैं, जिन्होंने अपनी स्पिरिचुअल साइड के बारे में खुलकर बात की है। एक पुराने इंटरव्यू में सिंगर ने अपने पुराने नाम के बारे में बताया था, जोकि हिंदू था। उन्हें अपना हिंदू नाम क्यों पसंद नहीं था, इस पर भी सिंगर ने खुलकर बात की थी।

    पिता के निधन के बाद सिंगर ने बदला था धर्म

    ए आर रहमान हिंदू फैमिली में जन्में थे, लेकिन बाद में उन्होंने और उनके परिवार ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। सिंगर का असली नाम दिलीप कुमार था। एक थ्रो बैक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए पिता के निधन के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदली और उन्होंने अपना नाम क्यों बदला, इस बारे में बात की थी।

    यह भी पढ़ें- 'ख्वाजा' की वजह से मिला ऑस्कर...A R Rahman ने सालों बाद बताई पॉपुलर गाने के पीछे की कहानी

    ए आर रहमान ने कहा था, "सच ये है कि मेरे को मेरा नाम कभी भी पसंद नहीं था। ग्रेट एक्टर दिलीप कुमार का अनादर नहीं करना चाहता ये कहकर, लेकिन मेरा नाम मेरी इमेज से मैच नहीं होता था"।

    ar rahman

    हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था उन्हें मुस्लिम नाम

    अपने नाम बदलने के पलों को याद करते हुए उन्होंने बताया था कि उनकी मां बहन की शादी के लिए ज्योतिष से मिलने गई थीं और उन्होंने ही उन्हें 2 नाम सजेस्ट किये थे। ए आर रहमान ने कहा, "सूफीवाद के रास्ते पर चलने से कुछ समय पहले ही मेरी मां बहन की कुंडली दिखाने के लिए ज्योतिष के पास गई थीं, क्योंकि उनकी चाहत थी कि मेरी बहन की शादी हो जाए। ये वही समय था जब मैं अपना नाम बदलने का इच्छुक था। ज्योतिष ने बस मेरी तरफ देखा और कहा ये लड़का बहुत दिलचस्प है।

    ar rahman

    सिंगर ने आगे बताया, "उस वक्त उन्होंने मुझे 2 नाम सजेस्ट किए, जिसमें एक अब्दुल रहमान था और दूसरा अब्दुल रहीम और मुझे चुनने के लिए। मुझे तुरंत ही 'रहमान' नाम पसंद करता है। वह हिंदू एस्ट्रोलॉजर थे, जिन्होंने मुझे मुस्लिम नाम दिया। उसके बाद मेरी मां को ऐसा लगा कि मुझे अपने नाम में अल्लाह रक्खा एड करना चाहिए और ऐसे मैं ए आर रहमान बना"।

    यह भी पढ़ें- Thug Life First Review: पैसा वसूल या निकली फिजूल! आ गया Kamal Haasan की ठग लाइफ का पहला रिव्यू