Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, 'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस को कर रहे डेट

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:24 PM (IST)

    एक्ट्रेस और रियलिटी शो की जज अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने अचानक से अपने रिलेशनशिप का खुलासा करके सबको चौंका दिया है। आर्यमन ने अपने फैंस को बताया दिया कि किसे डेट कर रहे हैं साथ ही बताया कि आखिरकार अब उनकी गर्लफ्रेंड ने उनके रिश्ते को सार्वजनिक करने की परमिशन दे दी है।

    Hero Image
    अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन ने नए व्लॉग में गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी संग रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह अपने परिवार के साथ सोशल मीडया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके साथ ही उनके बेटे आर्यमन भी यूट्यूब पर रेग्युलर व्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अब हाल ही में आर्यमन ने अपने व्लॉग पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया जिससे देखकर उनके फैंस खुश भी हुए और हैरान भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यमन ने अपने रिलेशनशिप का किया खुलासा

    अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमान ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है और तब से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। घर के दौरे से लेकर परिवार के साथ मस्ती करने तक, आर्यमान सब कुछ अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में पोस्ट खास था क्योंकि इसमें आर्यमन ने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की. योगिता बॉलीवुड फिल्म द केरल स्टोरी में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Kapil Sharma के शो में अर्चना पूरन सिंह से ज्यादा मोटी रकम ले रहे सिद्धू पाजी? फीस देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

    व्लॉग में आर्यमान अपनी गर्लफ्रेंड योगिता से मिलते हैं, तो वह हैरान रह जाती है और कहती है कि उसे शूटिंग लोकेशन पर आर्यमान के आने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। बाद में, आर्यमान बताते हैं कि वे उनके लिए फूल और कुछ तोहफे लाए हैं।

    इमोशनल हुईं योगिता

    अपने बॉयफ्रेंड आर्यमान से मिलकर योगिता अपने आंसू नहीं रोक पाई। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ समय से आर्यमन को बहुत याद कर रही थी और आखिरकार उन्हें अपने पास पाकर वह खुश भी है और थोड़ी इमोशनल भी। आर्यमन ने बताया कि योगिता ने आखिरकार उन्हें अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की इजाजत दे दी है।

    आर्यमान बताते हैं कि वह अपनी ज़िंदगी का सबसे अच्छा समय बिता रहे हैं। पानी पूरी डेट से लेकर साथ में मजेदार गेम्स खेलने, शॉपिंग करने और भी बहुत कुछ, इस कपल ने अपने मजेदार पलों को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया। इसके बाद वे डिनर डेट पर गए और बताया कि उन्हें कितना मजा आ रहा है। आर्यमान कहते हैं, ‘मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक शानदार डेट एन्जॉय करने जा रहा हूं और ये सारे पल व्लॉग के लिए नहीं होते, इसलिए मैं व्लॉग यहीं खत्म करता हूं’।

    यह भी पढ़ें- फिल्में छोड़ Parmeet Sethi ने इस चीज को बनाया दूसरा करियर, बोले- 'हम इसका हिस्सा बनना चाहते थे'