Shah Rukh Khan की जवान से चुराया गया आर्यन खान की The Ba***ds Of Bollywood का गाना? फैंस ने ढूंढ़ ली कमी
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की पहली सीरीज The Bads of Bollywood के ट्रेलर को बाजे-गाजे के साथ लॉन्च किया गया. इस सीरीज में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को एक अलग चश्मे से दिखाया जाएगा जिसमें फुल ऑन एंटरटेनमेंट और भरपूर मसाला देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'(Ba***ds Of Bollywood) के जरिए एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं। कुछ दिन पहले, आर्यन खान ने इसका प्रीव्यू बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया था और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब, शनिवार, 23 अगस्त 2025 को, निर्माताओं ने इस सीरीज का पहला गाना 'बदली सी हवा है'रिलीज कर दिया है।
अरिजीत सिंह ने गाया है गाना
इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने इसे अपनी आवाज से सजाया है और कुमार ने बोल लिखे हैं। अनिरुद्ध, अरिजीत और कुमार ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' का गाना "चलेया" में भी साथ काम किया था। अब सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि "बदली सी हवा है" एटली निर्देशित फिल्म के गाने चलेया से काफी मिलता-जुलता है।
यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood Preview: लो हो गया धमाका! Aryan Khan की सीरीज का आ गया प्रिव्यू, मिलेंगे बड़े सरप्राइज
यूजर्स ने निकाली गलती
एक यूजर ने कमेंट किया,"मैं ता चलेया तेरी ओर जैसा ही महसूस होता है।" एक अन्य एक्स यूजर ने ट्वीट किया, "वही बीट्स, कोरियोग्राफी और टेम्पो भी.... चलेया 2.0 वर्जन।" एक अन्य नेटिज़न ने लिखा, "चलेया वाले गाने के 2-3 धुन ऊपर नीचे करके ये गाना बन गया।"
कब रिलीज होगी सीरीज?
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगा। मुंबई में हुए इसके लॉन्च इवेंट में शाह रुख खान, गौरी खान, आर्यन खान, बॉबी देओल, लक्ष्य, मोना सिंह, राघव जुयाल और अन्य कलाकार नजर आएंगे। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, बॉबी देओल, साहेर बंबा, मोना सिंह और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान भी शो में कैमियो कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।