गाने की शूटिंग के दौरान अचानक भागकर अस्पताल गई थीं Asha Parekh, डॉक्टर से की थी अजीब सी जिद
आशा पारेख का नाम फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों से जुड़े किस्से भी बॉलीवुड के गलियारों में खूब चलते हैं। एक बार उन्होंने एलर्जी के बावजूद अपनी हिट फिल्म का गाना शूट किया था। आइए इस रोचक किस्से के बारे में जान लेते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बॉलीवुड के ज्यादातर दिग्गज अभिनेताओं के साथ एक्ट्रेस ने काम किया है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के साथ भी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया। दोनों की सबसे चर्चित फिल्मों में 'दिल देके देखो, तीसरी मंजिल, बंटवारा, पगला कहीं का, जवान मोहब्बत, सर आंखों पर' का नाम शामिल है। एक्टिंग के प्रति आशा पारेख के अंदर अलग तरह का जुनून हमेशा से रहा है।
आशा पारेख ने गाने की शूटिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2024 में शेयर किया। दिग्गज अभिनेत्री का किस्सा सुनकर काम के प्रति उनके जज्बे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान अस्पताल में भागकर क्या करने गई थीं।
आशा पारेख ने एलर्जी के साथ की थी गाने की शूटिंग
एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपने एक्टिंग के दिनों को याद किया। अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने 'तीसरी मंजिल फिल्म के गाने आजा आजा की शूटिंग एलर्जी के साथ की थी।' आशा पारेख ने इस रोचक किस्से को याद करते हुए कहा, 'मुझे एलर्जी हो गई थी और इसके लिए मैं तुरंत डॉक्टर के पास गई। मैंने कहा कि मुझे एक गाना शूट करना है और कुछ भी करके मेरी एलर्जी खत्म होनी चाहिए।'
Photo Credit- Jagran
ये भी पढ़ें- क्या सच में Asha Parekh ने शम्मी कपूर से की थी शादी? खुद इस इंटरव्यू में किया खुलासा
डॉक्टर ने आशा पारेख के लिए की ऐसी टिप्पणी
आशा पारेख की अजीब जिद्ध सुनकर डॉक्टर ने कहा, 'उन्होंने मेरे जैसा मरीज नहीं देखा।' एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर डॉक्टर भी हैरान हो गए थे। हालांकि, उन्होंने उस गाने की शूटिंग बीमारी के साथ ही की। इससे पहले भी कई अन्य फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस बीमार होने के बावजूद भी काम कर चुकी हैं।
Photo Credit- Jagran
सॉन्ग को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
जिस गाने की शूटिंग एक्ट्रेस ने एलर्जी होने के बाद भी की वह लोगों का दिल जीतने में कामियाब रहा। आरडी बर्मन ने इस सॉन्ग को संगीत तैयार किया। वहीं, मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने इस हिट नंबर को अपनी आवाज दी। इस फिल्म और गाने का योगदान उन्हें पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल करने में रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।