Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asha Parekh ने वहीदा रहमान और हेलेन के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस बोले - 'आज की जेनरेशन में वो...'

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    आशा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होने दिल देके देखो (1959) में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें कटी पतंग (1971) तीसरी मंजिल (1966) लव इन टोक्यो (1966) आया सावन झूम के (1969) और मेरा गांव मेरा देश (1971) शामिल हैं।

    Hero Image
    आशा पारेख ने शेयर की वहीदा के साथ तस्वीर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आशा पारेख (Asha Parekh) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक खूबसूरत ट्रीट दी। उन्होंने वहीदा रहमान और हेलेन के साथ मुंबई में उनके डिनर आउटिंग की एक प्यारी तस्वीर शेयर की। आशा काफी समय से वहीदा और हेलेन की अच्छी दोस्त रही हैं। उन्होंने बताया कि वह दोनों से बेहद प्यार करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा पारेख ने शेयर की फोटो

    तस्वीर में, आशा लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और मेज के एक छोर पर बैठकर मुस्कुरा रही हैं। दूसरी तरफ वहीदा और हेलेन दोनों बैठी थीं। तीनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अनौपचारिक डिनर डेट के लिए आई थीं। वहीदा ने ग्रे साड़ी पहनी हैं, जबकि हेलेन ने काले रंग का सूट सलवार पहना हुआ है।

    फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,"जब वी मेट..उन लोगों के साथ यादगार पल जिन्हें मैं प्यार करती हूं। इसी के साथ उन्होंने लाल दिल वाला इमोटिकॉन बनाया।"

    यह भी पढ़ें- गाने की शूटिंग के दौरान अचानक भागकर अस्पताल गई थीं Asha Parekh, डॉक्टर से की थी अजीब सी जिद

    फैंस ने कमेंट सेक्शन ने जाहिर की खुशी

    सोशल मीडिया पर एक ही फ्रेम में तीन दिग्गज सितारों को देखकर फैंस सरप्राइज हो गए। एक यूजर ने लिखा,"उन महिलाओं को देखना बहुत अच्छा लग रहा है जिन्होंने हमें फिल्मों से प्यार करना सिखाया।" एक अन्य ने कहा, "तीन खूबसूरत दिग्गज हस्तियां एक ही फ्रेम में। दशकों से हमें भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए आप तीनों का बहुत-बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार। इतना कि आप सभी ने मानक इतना ऊंचा कर दिया है कि आज की पीढ़ी बहुत पीछे रह जाती है। हार्दिक शुभकामनाएं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Asha Parekh (Official Account) (@ashaparekhofficial)

    एक कमेंट में लिखा था, "इन खूबसूरत दिग्गजों को देखकर बहुत अच्छा लगा। आह, वो ज़माने थे जब क्लास और खूबसूरती के साथ-साथ अपार प्रतिभा भी थी। अपने प्रशंसकों के लिए समय निकालने के लिए शुक्रिया। आजकल ये बहुत कम देखने को मिलता है।" एक और कमेंट में लिखा था, "बहुत ही शानदार तस्वीर। हम ब्लेस्ड फील कर रहे।"

    साथ में घूमने भी जाती हैं एक्ट्रेस

    बता दें कि आशा पारिख, वहीदा रहमान और हेलेन में काफी अच्छी दोस्ती है। साल 2024 में, तीनों दिग्गज सितारों ने श्रीनगर में छुट्टियां मनाई थीं और सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं। ये तिकड़ी अक्सर किसी कार्यक्रम या यात्रा पर साथ देखी जाती हैं। साल 2022 में आशा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर तीनों ने साथ मिलकर जश्न मनाया था।

    यह भी पढ़ें- 2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म ने बदल दी थी Dharmendra की किस्मत, चोर का रोल कैसे बन गया था वरदान?