Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन से Avneet Kaur को क्यों हुई थी जलन, 'सनी संस्कारी' के दिल में चुभ गई थी एक्ट्रेस की ये हरकत?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    अवनीत कौर की फिल्म लव इन वियतनाम थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। कम उम्र में अपने मॉर्डन लुक से अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आने वाली अवनीत कौर ने हाल ही में खास बातचीत में बताया कि उन्हें किस तरह का प्यार चाहिए। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि आखिर वरुण धवन क्यों उनसे जलने लगे थे।

    Hero Image
    एक फोटो के लिए अवनीत कौर से हुई थी वरुण धवन को जलन/ फोटो- Instagram

    दीपेश पांडे, मुंबई। अवनीत की पिछली फिल्में टीकू वेड्स शेरू और लव की अरेंज मैरिज रोमांस जोनर की थी। उनकी नई फिल्म भी प्यार की बात करती है। नए जमाने में प्यार का अंदाज काफी बदल गया है, जहां सबकुछ तेजी से होता है, पर अवनीत को धीरे-धीरे परवान चढ़ने वाला रोमांस पसंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में दैनिक जागरण से खास बात करते हुए 23 साल की 'लव इन वियतनाम' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसे प्यार की तलाश है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि एक बार वरुण धवन उनकी एक हरकत से बुरी तरह से जल उठे थे।

    अवनीत कौर को चाहिए पुराने दौर वाला प्यार 

    कथित तौर पर राघव शर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाली अवनीत कौर ने प्यार के बारे में बातचीत करते हुए कहा , "प्यार तो पहले भी होता था, आज के दौर में भी होता है। ऐसा नहीं है कि आज की पीढ़ी वो स्लो रोमांस नहीं चाहती"।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने सीमा लांघ पाकिस्तान से आया सिराज, पूछताछ में किया यह खुलासा

    'लव इन वियतनाम' एक्ट्रेस ने आगे कहा, "प्यार के मामले में मेरी सोच भी पुरानी है, मुझे भी वही पुराने दौर वाला प्यार पसंद है। प्यार के बस तरीके बदले हैं, बाकी अंदर से तो हर किसी को पूर्ण समर्पण वाला प्यार ही चाहिए"। 

    वरुण धवन को अवनीत की ये बात नहीं आई थी पसंद

    अवनीत ने कुछ माह पहले लंदन में फिल्म मिशन इंपासिबल– द फाइनल रेकनिंग के प्रीमियर के दौरान अभिनेता टॉम क्रूज से मुलाकात की थी। दोनों की साथ में आई तस्वीरों ने काफी चर्चा बटोरी थी। टॉम क्रूज से मुलाकात को लेकर अवनीत बताती हैं, "बहुत लोग जले भी थे इससे। विशेष तौर पर वरुण (Varun Dhawan) ने मुझसे बोला था कि कुछ और हो जाता तो चलता, लेकिन ये (टॉम क्रूज के साथ तस्वीर) जो तुमने किया है, वो बात तो सीधे दिल पर लगी है"।

    अवनीत ने कहा, "वो मेरे लिए सपनों के सच होने जैसा पल था। वो अपने स्टंट और एक्शन सीन स्वयं करते हैं। मैंने देखा कि वो इंसान भी बहुत अच्छे हैं। जब मैंने बताया कि सर मैं डांसर और एक्टर हूं। इतना सुनते ही उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं। आप कान फिल्म फेस्टिवल में भी गई थीं।’ कुछ दिनों पहले अवनीत का कांबैट ट्रेनिंग (लड़ाई का प्रशिक्षण) लेते हुए भी एक वीडियो वायरल हुआ था। अवनीत बताती हैं, ‘वो वीडियो मेरे ट्रेनर ने साझा किया था। मैं एक्शन रोल नहीं कर रही हूं। बस एक रोल के लिए मुझे ज्यादा फिट होने की जरूरत थी। मैं बस कुछ नया करने की कोशिश कर रही थी, जिसमें हमें बहुत मजा आया

    यह भी पढ़ें- 'इसलिए भाभी फोन...' Virat Kohli और अवनीत कौर एक दिन देखने पहुंचे Wimbledon, फैंस बोले - 'पीछा कर रही'