बॉलीवुड की डार्क कॉमेडी फिल्में जिनको देखकर मन में उठते हैं कई सवाल, रोमांच की फुल गारंटी
बॉलीवुड में कुछ डार्क कॉमेडी फिल्म्स बनाई गई हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अगर आप भी डार्क कॉमेडी फिल्मों के शौक़ीन हैं तो OTT पर मौजूद इन फिल्मों को जरूर देख डालें। ये फिल्में इस बात का सबूत हैं कि एक्शन रोमांस कॉमेडी से अलग बॉलीवुड के इन जॉनर्स में भी बहुत दम है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसने बॉलीवुड में एक नए जॉनर को जन्म दिया और मेकर्स को एक्सपेरिमेंट करने का मौका। भले ही बॉलीवुड में इस समय हॉरर कॉमेडी का दौर चल रहा हो लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी डार्क कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें सिनेमा में एक अलग ही जॉनर है।
ये कल्ट क्लासिक और मार्डन थ्रिलर फिल्में डार्क ह्यूमर को नई परिभाषा देती हैं। ये व्यंग्य, रहस्य और बेतुकेपन का मिश्रण करते हुए समाज को आईना दिखाती हैं।
डेली बेली
एक शरारत जिसमें स्टूल के नमूने की गड़बड़ी तीन रूममेट्स को एक हीरा तस्कर के साथ उलझा देती है। फिल्म में अश्लीलता और हिंसा भी दिखाई गई है। अभिनय देव की हिंग्लिश हिट साबित करती है कि ब्लैक कॉमेडी निडर और तेज़ हो सकती है।
पीपली लाइव
किसान आत्महत्याओं और उसके बाद मीडिया में मचे घमासान पर तीखा व्यंग्य करती यह फिल्म उदासीनता से हास्य पैदा करती है। अनुषा रिज़वी की पहली फिल्म उत्तेजक, सहानुभूतिपूर्ण और बेहद मज़ेदार है।
यह भी पढ़ें- Prime Video की इस सीरीज के आगे कुछ नहीं है ‘दुपहिया’! OTT पर आ चुके हैं चार दमदार सीजन
डार्लिंग
एक मां-बेटी की जोड़ी एक दुर्व्यवहार करने वाले पति पर पलटकर वार करती है। इसके जरिए गंभीर वास्तविकता को व्यंग्य के जरिए दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स की यह डार्क कॉमेडी, कटु सत्यों को, तीखी हंसी और बेहतरीन अभिनय के साथ संतुलित करती है।
अंधाधुन
एक 'अंधा' पियानोवादक हत्या और उसे छुपाने की कोशिशों में उलझ जाता है। श्रीराम राघवन की यह अनोखी रचना सस्पेंस और डार्क कॉमेडी का मिश्रण है।
जाने भी दो यारों
दो अनाड़ी फ़ोटोग्राफ़र भ्रष्टाचार और एक लाश को उजागर करते हैं, जिसका समापन पौराणिक महाभारत के दृश्य में होता है। इसका निर्देशन कुंदन शाह ने किया है और इसका निर्माण एनएफडीसी ने किया है।
यह भी पढ़ें- फैमिली के साथ OTT पर देख सकते हैं ये जबरदस्त कॉमेडी सीरीज, कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।