Azul Song Controversy: 3 हफ्ते में ही 43 मिलियन व्यूज... क्यों Guru Randhawa के गाने 'अजुल' पर मचा बवाल?
Guru Randhawa New Song Azul Controversy फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपने नए गाने अजुल को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उनका गाना सिर्रा (Sirra Song) भी आया था जिसने व्यूज के मामले में यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। जानिए अजुल गाने पर क्यों विवाद हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) इन दिनों अपने नए गाने अजुल (Azul) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह गाना जब से रिलीज किया गया है, तभी से यूट्यूब (YouTube) पर ट्रेंड कर रहा है। तीन हफ्तों में ही म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में अजुल गाना 12वें नंबर पर है।
सिर्फ इतना ही नहीं, गुरु रंधावा के इस गाने कोअभी तक 43 मिलियंस से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक तरफ लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर 33 साल के सिंगर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन पर अजुल गाने के जरिए स्कूली लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण करने और हिंसक व्यवहार को सामान्य बनाने का आरोप लगाया है।
स्कूली गर्ल्स को दिखाना सिंगर को पड़ा भारी
दरअसल, गुरु रंधावा के इस गाने में स्कूली लड़कियों को दिखाया गया है और गाने में शराब का जिक्र भी है जो लोगों को रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने कहा, "मुझे हमेशा से गुरु रंधावा से नफरत रही है और अब उनके हालिया म्यूजिक वीडियो अजुल ने मुझे उनसे नफरत करने की और भी वजहें दे दी हैं। महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना संगीत नहीं है। पेडोफीलिया संगीत नहीं है।"
यह भी पढ़ें- बुरी तरह घायल हुए पंजाबी सिंगर Guru Randhawa, सिर की चोट से लेकर चेहरे के निशान ने बढ़ाई फैंस की चिंता
एक ने कहा, "गुरु रंधावा का नया म्यूजिक वीडियो वाहियात है। एक बड़ा आदमी एक स्कूल गर्ल की तरफ तुरंत आकर्षित हो जाता है और इसे रोमांटिक बना दिया जाता है??? हमने कब से पेडो बिहेवियर को नॉर्मल कर दिया।"
Guru Randhawa’s new music video is disgusting. a grown ass man is instantly attracted to a school girl and this is romanticised??? Since when did we normalise pedo behaviour
— chicken pasta lover (@khushiisukhija) August 22, 2025
लड़कियों को ओब्जेक्टिफाई करने पर बवाल
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "अपने ट्रेडिशनल इन्फ्लुएंस के चलते गुरु रंधावा को बेहतर पता होना चाहिए। किसी संगीत वीडियो में स्कूली लड़कियों को वस्तु के रूप में दिखाना कला नहीं, बल्कि नुकसानदेह है। बचपन में छेड़छाड़ जैसी चीजों से गुजरने वाली मैं जानती हूं कि यह व्यवहार पहले से ही कितना सामान्य हो गया है। इसे ग्लैमराइज करना बंद करना चाहिए।"
इसी तरह सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। दूसरी ओर गुरु अपने गाने सिर्रा को लेकर भी मुश्किल में फंस गए हैं। गाने में एक लाइन है जिसमें अफीम का जिक्र किया गया है। उन पर अफीम को प्रमोट करने का आरोप लगा है। साथ ही उन्हें समन भी भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।