Baby John एक्टर Rajpal Yadav ने अपने फिल्मी सफर पर की बात, बोले- अगर एक्टर नहीं बनता तो चुनता ये प्रोफेशन
भूल भुलैया 3 एक्टर राजपाल यादव का करियर बॉलीवुड में काफी सुहाना रहा है। उन्होंने अपने कॉमेडी टाइमिंग से हर किसी का दिल जीता। अब अभिनेता जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। बीते दिनों जागरण फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करने पहुंचें अभिनेता ने बताया कि अगर वह एक्टर नहीं बनते तो किस फील्ड में वह करियर बनाते।
मुहम्मद रईस, नई दिल्ली। भूल भुलैया 3 का 'छोटा पंडित' अब जल्द ही पर्दे पर एक बार फिर से सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए लौट रहे हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर राजपाल यादव कार्तिक आर्यन के बाद अब जल्द ही पर्दे पर वरुण धवन के साथ एक बार फिर से जुगलबंदी करते हुए दिखाई देंगे। वह एटली के प्रोडक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में हवलदार की भूमिका में नजर आएंगे। जागरण फिल्म फेस्टिवल के मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म और निजी जीवन से जुड़े कुछ अनुभव शेयर किए।
सिनेमा में कॉमेडी को कितना महत्वपूर्ण मानते हैं?
शरीर में नौ रस हैं। आठों रस अगर किसी के फैन हैं तो वो हास्य के हैं। हास्य प्रेम पैदा करता है, ब्लड सर्कुलेशन ठीक करता है। सांस लेने का बाद अगर कोई रस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, तो वह हास्य ही है।
बड़े अभिनेताओं के साथ सीखने का क्या अनुभव है?
मेरी शुरुआत नुक्कड़ नाटक से रही है। अभिनय एक राह है। हर मोड़ पर बहुत अच्छे-अच्छे राहगीर मिले। कभी सलमान भाई के रूप में कभी शाह रुख भाई के रूप में, कभी बच्चन साहब के रूप में तो कभी अजय देवगन साहब के रूप में। सब राहगीरों के साथ बहुत कुछ सीखा क्योंकि अपने अंदर की राह को मैं बहुत प्यार करता हूं।
Photo Credit- Instagram
कुछ समय के लिए आपने राजनीति का भी रुख किया था?
उसके पीछे भी एक कारण ये था कि जंगल, जमीन, पर्यावरण, पहाड़ी के लिए भी कुछ करना चाहता था। नदियों के लिए काम करना चाहता था। मैंने इलेक्शन नहीं लड़ा था, बल्कि लोगों को लड़वाया था। पर 2020 में दादा पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ने ब्रह्मलीन होने से पहले अभिनय पर फोकस करने का आदेश दे दिया।
अभिनेता न होते तो क्या होते?
मैंने 1990 में निष्क्रिय भाव से राजनीति शुरू की थी क्योंकि अभिनय के बाद पसंदीदा सब्जेक्ट पॉलिटिक्स ही रहा है। अगर मैं अभिनेता नहीं होता तो पत्रकार या नेता होता, क्योंकि ये दोनों क्षेत्र भी अभिव्यक्ति वाले ही हैं।
Photo Credit- Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने संघर्ष के दिनों में आपके सहयोग की बात करते रहते हैं...
ये नवाज भाई का बड़प्पन है। हम एक-दूसरे की सफलता या असफलता से नहीं जुड़े हैं। हम ऐसे करीब 10 लोग हैं जो सफल हैं तो भी साथ में थे, असफल हैं तो भी साथ में थे!
वरुण धवन (Varun Dhawan) और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से कमाई की दर्शकों को काफी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: JFF 2024: युवाओं के बीच फिल्म फेस्टिवल को लेकर क्रेज, अर्जुन कपूर समेत सितारों की झलक पाकर हुए गदगद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।