Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joy Banerjee: मशहूर एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी का निधन, 80 के दशक में दी थी कई हिट फिल्में

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:06 PM (IST)

    Joy Banerjee मशहूर बंगाली अभिनेता जॉय बनर्जी का निधन हो गया है उन्होंने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जॉय को सांस लेने में तकलीफ के चलते 15 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था हालांकि वे इसे सर्वाइव नहीं कर पाए। बंगाली इंडस्ट्री में खूब नाम कमाने वाले जॉय एक पॉलीटिशियन भी थे। वे 2014 और 2019 में बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़े थे।

    Hero Image
    बंगाली एक्टर और पॉलीटिशियन जॉय बनर्जी का निधन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बंगाली अभिनेता जॉय बनर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बनर्जी को 15 अगस्त को सांस लेने में गंभीर तकलीफ के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई और पिछले कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

    जॉय ने दी ये हिट फिल्में

    भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बनर्जी का सुबह 11.35 बजे निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और मां हैं। 80 और 90 के दशक के मैटिनी आइडल, उन्होंने टॉलीवुड को हीरक जयंती (1990), मिलन तिथि (1985) और नागमती (1983) जैसी कई हिट फिल्में दीं, इसके अलावा चॉपर (1986) भी उन्होंने बेहतरी फिल्मों में से एक है जिसे क्रिटीक्स ने खूब सराहा।

    यह भी पढ़ें- Atheist Krishna Death: कम उम्र इंडियन इंफ्लुएंसर की हुई मौत, पीएम मोदी की वजह से मिली थी पहचान

    बीजेपी के टिकट पर लड़ा चुनाव

    वे 2014 और 2019 के चुनाव क्रमशः बीरभूम और उलुबेरिया सीटों से भाजपा के टिकट पर लड़े थे। हालांकि, उन्होंने नवंबर 2021 में राजनीति छोड़ दी। कई फिल्मों में उनकी को-एक्टर रहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, 'मैं पूरी तरह टूट गई हूं, मुझे पता था कि जॉय काफी समय से बीमार थे और हम सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे'। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बनर्जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

    जॉय बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अपरूपा से की थी और पहली ही फिल्म से वे दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे थे। पिछले सालों में वे किसी फिल्म में नजर नहीं आए और उन्होंने राजनीति में कदम रखा। जॉय ने 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव तो लड़े लेकिन हार गए। इसके बाद 2021 में उन्होंने ऑफिशियली अनाउंस किया कि वे राजनीति छोड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Nandmuri Padmaja Died: जूनियर NTR के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सुपरस्टार की आंटी का हुआ निधन