Best Short Films: Youtube की 5 बेस्ट फिल्में, धांसू कहानी बॉलीवुड मूवीज को भी कर देगी फेल
Best Short Films दर्शकों का रुझान अब ओटीटी कंटेंट की ओर बढ़ रहा है जहां कहानियां कम समय में सिमट जाती हैं। यूट्यूब पर कई ऐसी शॉर्ट फिल्में मौजूद हैं जिनमें इमोशन्स सस्पेंस और दमदार अभिनय का संगम है। ब्लाउज रिश्तों और सामाजिक अपेक्षाओं पर आधारित एक दमदार फिल्म है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों के बीच से एक जगह बैठकर लंबी-लंबी फिल्में देखने का शौक निकलता जा रहा है। वहीं जबसे ओटीटी कंटेंट आया है ये कहानियां डेढ़ से दो घंटे में सिमट गई हैं। आज का कंटेंट हम उन लोगों के लिए लेकर आए हैं जो ज्यादा समय दिए बिना बेस्ट और मजेदार कंटेंट एंजॉय करना चाहते हैं।
आज आपको यूट्यूब पर मौजूद कुछ ऐसी शॉर्ट फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें इमोशन्स के साथ सस्पेंस और दमदार अभिनय भरा हुआ है। ये फिल्में अक्सर मुख्यधारा में दबी रह जाती हैं लेकिन दिमाग पर यादगार और प्रभावशाली अनुभव छोड़ने का दम रखती हैं।
1. ब्लाउज
इस लिस्ट में पहली फिल्म है ब्लाउज। ब्लाउज रिश्तों, सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत इच्छाओं की एक दिलचस्प कहानी कहती है। सूक्ष्म अभिनय और सहज परिस्थितियों के माध्यम से, यह रोजमर्रा की जिंदगी पर एक नया और विचारोत्तेजक नजरिया पेश करता है। यह दर्शकों को प्रेम, समझौते और आत्म-अभिव्यक्ति पर चिंतन करने के लिए प्रेरित करती है।
यह भी पढ़ें- House Mates OTT Release: Darshan और अर्शा चांदनी बैजू की हॉरर कॉमेडी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
2. जूस
नीरज घायवान द्वारा निर्देशित जूस पारिवारिक परिवेश में जेंडर रोल्स और सामाजिक मानदंडों पर प्रकाश डालती है। सूक्ष्म कथा और दमदार अभिनय के साथ, यह फिल्म कई असमानताओं को भी उजागर करती है। यह फिल्म मिडिल क्लास बैकग्राउंड के जेंडर डिफ्रेंस पर केंद्रित है, जहां एक संघर्षरत महिला सबकुछ सही रखने के लिए हर संभव प्रयास करती है, लेकिन उसे उसका हक नहीं मिलता।
3. हाफ केक
जन्मदिन के केक का सपना देखने वाले एक छोटे लड़के की दिल को छू लेने वाली कहानी। 'हाफ केक' बच्चों की मासूमियत, उम्मीद और लचीलेपन को खूबसूरती से दर्शाती है। अपनी छोटी अवधि के बावजूद, यह फिल्म एक गहरा भावनात्मक प्रभाव छोड़ती है और दर्शकों को उन छोटी-छोटी खुशियों की याद दिलाती है जो जीवन को सार्थक बनाती हैं।
4. चटनी
चटनी एक डार्क कॉमिक और रोमांचक शॉर्ट फिल्म है जो घरेलू परिवेश में धोखे, रहस्यों और अप्रत्याशित मोड़ों की पड़ताल करती है। शार्प राइटिंग और टिस्का चोपड़ा के शानदार अभिनय के साथ, यह दर्शकों को आखिरी क्षण तक बांधे रखती है, जिससे साबित होता है कि शॉर्ट फिल्में भी पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिल्मों जितनी ही मनोरंजक हो सकती हैं।
5. कृति
एक मनोरंजक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर, कृति दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने की ताकत रखती है। फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न हैं साथ ही कैरेक्टर कई परतों में लिपटे हुए हैं। यह फिल्म मन, स्मृति और नैतिकता की पड़ताल करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।