Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhaag Milkha Bhaag: सिनेमाघरों में फिर लौटेगा 'फ्लाइंग सिख', भाग मिल्खा भाग की री-रिलीज का एलान

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:26 PM (IST)

    Bhaag Milkha Bhaag Re Releases फरहान अख्तर स्टारर मूवी भाग मिल्खा भाग हिंदी सिनेमा की क्लट बायोपिक ड्रामा मानी जाती है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे एक शानदार फिल्म घोषित किया गया था। इस बीच अब मेकर्स ने इस दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर ली है।

    Hero Image
    भाग मिल्खा भाग री-रिलीज (फोटो क्रेडिट- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत के इतिहास के महान एथलीट रहे मिल्खा सिंह की कहानी को निर्देशक ओम प्रकाश मेहरा ने साल 2013 में उनकी बायोपिक भाग मिल्खा भाग के जरिए बड़े पर्दे पर उतारा था। इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी और फरहान अख्तर के दमदार अभिनय के दम पर ये मूवी ऑडियंस को खूब पसंद आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मूवी को सिनेमाघरों में री-रिलीज करने की तैयारी की जा रही है, जिसे देश के चुनिंदा थिएटर्स में पेश किया जाएगा। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    री-रिलीज की जाएगी भाग मिल्खा भाग 

    फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह के जीवन का सार दिखाया गया था। इस तरह से विभाजन के बाद उनका जीवन पूरी तरह से घूम गया और बाद में वह कैसे आर्मी ऑफिसर रहकर भारत के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनकर उभरे। इस ताने-बाने को बड़े ही शानदार तरीके से राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने मूवी में पेश किया। 

    यह भी पढ़ें- Don 3: कियारा आउट होते ही Kriti Sanon का नाम फाइनल? 'लेडी डॉन' की मुस्कान में छिपा बड़ा राज

    11 जुलाई 2013 को भाग मिल्खा भाग यानी फ्लाइंग सिख की कहानी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अब 12 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स इसे थिएटर्स में दोबारा से रिलीज करने जा रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीवीआर और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्सेज में 18 जुलाई से भाग मिल्खा भाग दोबारा से देखने को मिलेगी। 

    भाग मिल्खा भाग की री-रिलीज को लेकर अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा है-  मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम करना मेरे लिए बड़ी ही सम्मान की बात थी। ये एक ऐसी कहानी थी, जिसके बारे में हर भारतवासी का जानना जरूर था। ऐसे में अब जब ये फिर से थिएटर्स में लौट रही है तो यकीनन तौर पर रोमांच दोगुना देखने को मिलेगा। बता दें कि फरहान ने ही इस फिल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका को अदा किया था। 

    कमाई में अव्वल निकली थी मिल्खा सिंह

    बॉक्स ऑफिस पर भाग मिल्खा भाग की बेहतरीन कहानी का जादू बखूबी चला था। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। गौर किया जाए इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह 109 करोड़ रहा। जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी का कारोबार 170 करोड़ के आस-पास रहा था।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और फरहान अख्तर के बीच Don 2 को लेकर हुई थी झड़प, किंग खान ने पूछा था ऐसा सवाल