Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'अपनी औकात में...' अमाल मलिक के कमेंट पर इस्माइल दरबार ने बेटे आवेज का किया बचाव

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की जोड़ी चर्चा में है। अमाल मलिक की टिप्पणी पर आवेज़ के पिता इस्माइल दरबार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमाल ने कहा था कि आवेज और नगमा उनके गानों पर रील्स बनाकर उन पर निर्भर हैं।

    Hero Image
    अमाल मलिक ने आवेज दरबार पर कसा तंज (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो, बिग बॉस अपनी लड़ाइयों और विवादों के लिए जाना जाता है। इसका नया सीज़न भी इससे अलग नहीं है, जहां रोज़ाना छोटी-छोटी बातों पर बहस होती रहती है। बिग बॉस 19 के प्रतियोगियों में, इस सीज़न की एकमात्र जोड़ी, आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर हैं, जिनकी अपने साथी घरवालों के साथ तीखी बहस नहीं हुई है। वे अपने दोस्तों के प्रति वफ़ादार रहते हुए झगड़ों से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अमाल मलिक द्वारा दोनों की प्रोफेशनल लाइफ को नीचा दिखाने वाली एक टिप्पणी पर अवेज़ के पिता, इस्माइल दरबार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    इस्माइल दरबार को पसंद नहीं आई अमाल की बात

    साथी प्रतियोगी जीशान कादरी से बातचीत करते हुए, अमाल मलिक ने बताया कि वह आवेज़ और नगमा को शो के बाहर से जानते हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि वे उनके गानों का इस्तेमाल करके रील्स पर काम करते हैं, इसलिए वे बिजनेस के लिए उन पर निर्भर हैं, इसलिए उनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने परोक्ष रूप से इस जोड़े के छिपे हुए एजेंडे वाले लोगों के साथ जुड़ने की ओर इशारा किया, जो आवेज़ के पिता, इस्माइल दरबार को पसंद नहीं आया।

    उसे किसी की मदद की जरूरत नहीं - इस्माइल

    इस पर आवेज के पिता इस्माइल दरबार अपने बेटे के सपोर्ट में आए। इस्माइल दरबार, जिन्होंने शायद अमाल का वह क्लिप टेलीविज़न पर देखा होगा ने उनकी टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की। एक टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनके बेटे, अवेज ने अपनी सफलता स्वतंत्र रूप से हासिल की है और किसी की मदद पर निर्भर नहीं रहा, यहां तक कि अपने पिता की भी नहीं। 35 वर्षीय गायक-गीतकार के करियर की तुलना अपने कोरियोग्राफर बेटे के करियर से करते हुए, इस्माइल ने कहा कि आवेज, अमाल की तुलना में कहीं भी उतना सफल नहीं रहा।

    वो तुम्हें बिजनेस दे रहा- इस्माइल

    यह कहते हुए कि अमाल को आवेज़ के समान लोकप्रियता अर्जित करने में पूरी जिंदगी लग जाएगी, इस्माइल ने कहा, "अवेज़ दरबार ने उसकी उंगली नहीं पकड़ी, ना ही बाप ने उसकी उंगली पकड़ी। आवेज़ दरबार की बाराबरी करने में, इस जन्म में तो अमाल मलिक को जगह नहीं है। रही बात वो जो बिजनेस दे रहा है ना, तो बेटा पहले अपना तो बिजनेस संभाल ले।"

    उन्होंने आगे कहा, "सच्चाई तो यहीं है ना। तूने ऐसे झंडे नहीं गाड़े जो तू आवेज दरबार को बिजनेस देने वाले बन जाएगा। वो औकात तुम्हारी अभी बनी नहीं। हां, ये बोलो कि तुम्हारे गाने को लोगों तक पहुंचने के लिए अवाज की जरूरत पड़ी तुमको। तो उल्टा मत बताओ।"

    comedy show banner
    comedy show banner