Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Awez Darbar संग शादी पर क्या बोलीं Nagma Mirajkar? ब्वॉयफ्रेंड के धोखा देने पर कहा- 'इससे हमारा रिश्ता...'

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नगमा मिराजकर का सफर खत्म हो गया। आवेज दरबार के साथ आईं नगमा डबल एविक्शन में बाहर हो गईं। आवेज दरबार ने नगमा को बिग बॉस के घर में प्रपोज किया। दोनों का रिलेशनशिप लगभग 9 साल पुराना है लेकिन इसे ऑफिशयल शो पर नहीं किया गया था।

    Hero Image
    आवेज दरबार संग शादी पर क्या बोलीं नगमा (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) का सफर भले ही छोटा था लेकिन ये यादगार बन गया। नगमा यहां अपने ब्वॉयफ्रेंड आवेज दरबार के साथ आई थीं लेकिन हाल ही में डबल एविक्शन के दौरान उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हुआ नगमा का बिग बॉस का सफर?

    अब नगमा ने अपने बिग बॉस के सफ के बारे में बात की है। नगमा ने बताया कि बिग बॉस के सफर के दौरान उनकी तबियत ठीक नहीं थी और उन्हें इस बात का दुख है कि यह इस तरह खत्म हुआ। उनके सफर का सबसे खास पल उनके ब्वॉयफ्रेंड आवेज दरबार और उनका रिश्ता रहा। दोनों लगभग नौ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और शो पर आकर इन्होंने अपने रिश्ते को स्वीकार किया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं नटालिया, कहीं Mridul Tiwari को हो न जाए जलन?

    हमारे बीच सब क्लियर है - नगमा

    विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में नगमा ने आवेज दरबार के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। नगमा ने कहा,"इसी साल हमने बातचीत की। हमने क्लियर किया सब कुछ और हमने शादी करने का फैसला किया। डेट तो सही, लेकिन शादी करना हमारा मेन मकसद था।" उन्होंने कहा, "अभी हम साथ हैं और इंशाअल्लाह हम शादी करने जा रहे हैं। अभी हम क्लियर हैं एक दूसरे को लेकर।"

    शो पर आवेज ने किया था नगमा को प्रपोज

    बता दें कि बिग बॉस के घर में ही आवेज ने नगमा को प्रपोज किया था। इससे पहले दोनों ने इतने सालों से अपना रिश्ता सीक्रेट रखा हुआ था। सरप्राइज़ प्रपोजल के बारे में बात करते हुए नगमा ने बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। उन्होंने कहा,"अशनूर मुझे आंखों पर पट्टी बांधकर बाहर ले गई और उसने गाना गाया मेरे लिए और मैं सुन्न हो गई थी।" उन्होंने बताया कि 9 सालों में यह पहली बार था जब आवेज ने उनसे "आई लव यू" कहा था। नगमा ने आगे बताया कि यह अंतिम प्रपोजल नहीं था,क्योंकि वह इंतजार कर रही हैं कि आवेज शो से बाहर आने के बाद इसे अंगूठी पहनाकर ऑफिशियल कर दें।

    बीच में दोनों के बीच आई थी दूरी?

    वहीं बीच में जब दोनों शो पर थे तब इस इस तरह कि खबरें भी आई थीं कि आवेज दरबार, नगमा मिराजकर को धोखा दे रहे हैं। हालांकि जब एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। नगमा ने कहा कि इसने आवेज के साथ मेरा रिश्ता और मजबूत कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड के वार से पहले ही ये कंटेस्टेंट शो से आउट, एक गलती की चुकाई भारी कीमत?