Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: क्या सच में सीक्रेट रूम में हैं Shehbaz Badesha, री-एंट्री पर दिया बड़ा हिंट

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:27 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की शुरुआत 16 पॉपुलर कंटेस्टेंट के साथ हो चुकी है। इस बार जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि इस बार शो में शहनाज के भाई शहबाज बदेशा भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि 16 कंटेस्टेंट में वो नजर नहीं आए। लेकिन प्रीमियर से पहले वोटिंग राउंड में वो जगह नहीं बना पाए।

    Hero Image
    शहबाज बदेशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। 16 कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। पहले दिन से ही लड़ाईयां होना शुरू हो गई हैं। तान्या और मृदुल तिवारी के बीच बहस हुई जिसमें वो खुद को बॉस कहलवाने पर अड़ गई। वहीं बसीर अली कुनिका के साथ लड़ बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर शहबाज ने शेयर किया वीडियो

    शो में आने से पहले मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के बीच वोटिंग हुई थी जिसमें मृदुल ने शहबाज को हरा दिया था। बाद में शहबाज़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह एक कमरे में बैठे नजर आ रहे थे। इससे लोगों ने कयास लगाए कि वह किसी सीक्रेट रूम में हैं और जल्द ही घर में एंट्री करेंगे। अब शहबाज ने इस पर एक वीडियो जारी कर पूरे मामले में साफाई दी है। शहबाज ने बताया कि वह सीक्रेट रूम में नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- Amaal Malik इस फैमिली मेंबर के कारण हुए थे डिप्रेशन का शिकार? कहा- अरमान ने ये फील भी...

    आपका एक वोट एक लाख के बराबर है - शहबाज

    वीडियो में शहबाज ने कहा, "हेलो, कैसे हो आप सब? जब मैं स्टेज पर आया तो आप सबने मुझे बहुत प्यार दिया। जितने भी लोगों ने मुझे वोट दिया, आप सबका तहे दिल से शुक्रिया। क्योंकि आपका एक-एक वोट मेरे लिए एक लाख के बराबर था। सबसे बड़ी बात ये है कि मैंने सलमान सर के साथ स्टेज शेयर किया। मेरे लिए जिंदगी में इससे बड़ी कोई बात नहीं है।"

    आलोचना करने वालों पर शहबाज का निशाना

    उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी सीक्रेट रूम में नहीं हूं। ये मेरा सीक्रेट रूम है। मैं यहां बैठा हूं। जब भी मुझे अंदर जाने का मौका मिलेगा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपको मनोरंजन जरूर मिलेगा। जो लोग मुझे कमेंट में कोस रहे हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं। मुझे आपकी परवाह नहीं है। जब भी मैं अंदर जाऊंगा, जब भी भगवान मुझे ऐसा मौका देंगे, तब मैं आपको जरूर गर्व महसूस कराऊंगा। ये मेरी गारंटी है।"

    शहनाज गिल के भाई हैं शहबाज

    शहबाज की एआई जेनरेटेड फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। कई लोगों का कहना है कि शहबाज अपनी बहन शहनाज गिल की वजह से वायरल हो रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने वीडियो में कहा कि जिन लोगों को भी लगता है कि मैं अपनी बहन की वजह से यहां हूं तो मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं अपनी बहन की वजह से मशहूर हूं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। अपने शहबाज बदेशा का समर्थन करते रहिए।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क से कट गया इस कंटेस्टेंट का पत्ता, स्पेशल पावर वाले सदस्य ने कर दिया बंटाधार