Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 साल पुराने चिंकारा केस में Salman Khan को बिश्नोई समाज देगा माफी? 'सिकंदर' एक्टर को लेनी होगी ये शपथ

    Updated: Tue, 14 May 2024 01:59 PM (IST)

    Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस तो आरोपियों को पकड़ने में तेजी से काम कर रही है लेकिन इसी के साथ ही अब सिकंदर एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने भी बिश्नोई समाज से माफी मांगी है। हालांकि पाकिस्तानी एक्ट्रेस की माफी को बिश्नोई समाज ने खारिज करते हुए सलमान को ये शपथ लेने के लिए कहा है।

    Hero Image
    26 साल पुराने चिंकारा केस में Salman को बिश्नोई समाज ने माफी देने के लिए रखी ये शर्त/ फोटो- twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चली गोलियों की वजह से उनका परिवार और फैंस काफी चिंतित हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना को अभी कुछ ही दिन हुए थे कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने एक पब्लिक माफीनामे के साथ बिश्नोई समाज से एक्टर को काला हिरण मामले में अब माफी देने की गुजारिश की है।

    सोमी अली की माफी के बाद अब बिश्नोई समाज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) के सामने शर्त भी रखी है।

    बिश्नोई समाज ने सोमी अली के बयान का यूं दिया रिप्लाई

    दरअसल सोमी अली ने एक्टर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि वह उनकी तरफ से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। जिस पर अब बिश्नोई समाज ने अपनी प्रतिकिया जाहिर की है। ऑल इंडिया बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के माफीनामे को खारिज करते हुए एक ऑफिशियल बयान जारी किया है।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan Firing Case: पुलिस को एक और सफलता, छठा आरोपी गिरफ्तार; हरियाणा से दबोचा गया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य

    उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "अगर सलमान खान खुद इस मामले में माफी मांगेंगे, तभी वह इसे स्वीकार करेंगे। काले हिरण का शिकार करने की गलती सोमी अली खान ने नहीं, सलमान खान ने की थी"।

    salman khan blackbuck case

    उन्हें मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी- देवेंद्र बूड़िया

    अपने इस बयान में देवेंद्र बूड़िया ने आगे कहा,

    "उन्हें बिश्नोई समाज के सामने आकर खुद माफी मांगनी होगी। मंदिर में जब आकर वो माफी मांगेंगे तो ही उन्हें क्षमा किया जाएगा। उसके अलावा उन्हें ये शपथ लेनी होगी कि वह दोबारा भविष्य में कभी भी इस तरह की गलती नहीं करेंगे। इसके अलावा वह जानवरों और पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी माफी को समाज स्वीकार करेगा"।

    आपको बता दें कि साल 1998 में जब सलमान खान 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग कर रहे थे, तो उस दौरान उन्होंने तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी संग मिलकर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था और मामला दर्ज हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan: सोमी अली को अपने एक्स सलमान खान की सताने लगी चिंता, बिश्नोई समाज से खास अपील कर माफ करने को कहा