Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma पर भड़कीं Bobby Darling, इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा- 'भगवान देख रहा है'

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:58 PM (IST)

    2000 के दशक में छोटे-मोटे रोल कर फेमस हुईं बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगायाा है। यही नहीं उन्होंने कपिल के कनाडा वाले कैफे पर फायरिंग को लेकर भी तंज कसा है। जानिए बॉबी ने कपिल को लेकर क्या-क्या कहा है।

    Hero Image
    बॉबी डार्लिंग ने कपिल शर्मा पर लगाया आरोप। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपना सपना मनी, ट्रैफिक सिग्नल और क्या कूल है हम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर गंभीर आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने उन्हें इग्नोर करने और उनका नाम इस्तेमाल कर प्रॉफिट करने जैसे इल्जाम लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 के दौर में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं बॉबी डार्लिंग यूं तो फिल्मों और टीवी रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें काम नहीं मिला है। वह कई बार कपिल शर्मा को भी कॉन्टैक्ट कर चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि कपिल ने उन्हें इग्नोर किया।

    काम के तलाश में बॉबी डार्लिंग

    टेली मसाला के साथ बातचीत में बॉबी डार्लिंग ने कहा कि उन्हें कहीं छोटा सा रोल तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, "मैं अब नौजवानों के पीछे नहीं भागना चाहती। मैं किसी बूढ़े के साथ तो बस सकती हूं, लेकिन किसी जवान के साथ नहीं। मुझे बस काम चाहिए। चाहे छोटा सा रोल ही क्यों न हो, मैं उसमें अपना सब कुछ झोंक दूंगी। मुझे सम्मान के साथ जीने दो।"

    यह भी पढ़ें- Kap's Cafe पर हुए अटैक के एक हफ्ते बाद Kapil Sharma ने शुरू की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की शूटिंग, दिया अपडेट

    कपिल शर्मा पर लगाया आरोप

    बॉबी डार्लिंग का कहना है कि कपिल शर्मा कभी अपने शोज में उनका नाम यूज करते थे और आज वह उन्हें नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने कहा, "कपिल अपने शो में मेरा मजाक उड़ाते थे और मैं हमेशा इसे मजाकिया अंदाज में लेती थी लेकिन अब वे लोग मेरे नाम से पैसे कमाते हैं और जब मैं मुश्किल में होती हूं और उनसे मदद के लिए मैसेज करती हूं तो वे जवाब तक नहीं देते। मैं पैसों की भीख नहीं मांग रही हूं। मैं काम की भीख माँग रही हूं।"

    Bobby Darling

    Photo Credit - X

    कपिल शर्मा पर कसा तंज

    यही नहीं, बॉबी डार्लिंग ने कपिल शर्मा के कनाडा वाले रेस्तरां पर फायरिंग होने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "भगवान देख रहा है और इन हमलों के रूप में उनसे बदला दे रहा है।" उनका कहना है कि वह कई बार कपिल को मैसेज कर चुकी हैं कि वह उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो में छोटा-मोटा रोल दे दें।

    यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show से निकाले गए राजीव ठाकुर? कॉमेडियन ने अब बताई सच्चाई