Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से भागा, STD बूथ-कॉल सेंटर में किया काम... बॉलीवुड एक्टर की FLOP फिल्म ने बदल दी थी किस्मत

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:03 PM (IST)

    टॉप 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में शुमार एक बॉलीवुड एक्टर जिसने साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय का लोहा मनवाया वो फिल्मों में आने से पहले छोटे-मोटे काम कर गुजारा किया है। इस एक्टर ने कॉल सेंटर से लेकर STD बूथ तक में काम किया है।

    Hero Image
    इस बॉलीवुड एक्टर ने एक्टिंग से पहले कॉल सेंटर में किया काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कई कलाकार संघर्ष भरी रहा से गुजरे हैं। बड़े पर्दे पर आने से पहले किसी ने सिक्योरिटी गार्ड का काम किया तो किसी ने वेटर का काम किया। एक ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर था जिसकी किस्मत एक फ्लॉप फिल्म ने बदल दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में कदम रखने से पहले इस एक्टर ने अपना पेट पालने के लिए कई छोटी-मोटी नौकरियां कीं। दिन का 10-20 रुपये कमाया। अंग्रेजी सीखने के लिए कॉल सेंटर में काम किया। इस एक्टर की एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी थी। वह फिल्म बड़े पर्दे पर बुरी तरह पिटी थी।

    घर से भाग गए थे हर्षवर्धन

    जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, वो हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) जिन्हें सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) से पॉपुलैरिटी मिली थी। शायद ही आपको पता हो कि हर्षवर्धन एक्टर बनने के लिए मात्र 16 साल की उम्र में अपने होमटाउन ग्वालियर से भाग गए थे।

    Harshvardhan Rane

    Photo Credit - Instagram

    STD से कमाते थे 10 रुपये

    एक बार हर्षवर्धन ने रिवील किया था कि जब वह घर से भागे तो उनके पास सिर्फ 200 रुपये थे और इतने में वह दिल्ली का किराया ही भर पाए थे। जब वह दिल्ली आए तो उन्होंने खुद का पेट पालने के लिए कई छोटे-मोटे काम किए। फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में हर्षवर्धन ने बताया था कि उन्होंने 2 साल तक अजीबोगरीब काम किए। वह STD बूथ में काम कर रोजाना 10 रुपये कमाते थे। उन्होंने साइबर कैफे में भी 20 रुपये के लिए काम किया।

    यह भी पढ़ें- Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date: मोहब्बत-नफरत की दास्तां..., हर्षवर्धन राणे की फिल्म की पहली झलक आई सामने

    कॉल सेंटर में कर चुके हैं काम 

    हर्षवर्धन राणे ने बताया था कि वह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। ऐसे में उनकी इंग्लिश भी काफी वीक थी। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह क्लासेस ले सके, इसलिए अपनी इंग्लिश सुधारने के लिए अभिनेता ने कॉल सेंटर में भी काम किया। 

    Harshvardhan

    Photo Credit - Instagram

    इस टीवी शो से शुरू किया था करियर

    हर्षवर्धन राणे ने फिल्मों से पहले टीवी शोज में काम किया। उनका पहला शो 2008 में टेलीकास्ट हुआ लेफ्ट राइट लेफ्ट (Left Right Left) था। इसके दो साल बाद उन्हें पहली तेलुगु मूवी थाकिता थाकिता मिली। इसके बाद उन्होंने जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ दो और मूवीज कीं। उन्होंने नयनतारा के साथ अनामिका मूवी में भी काम किया।

    फ्लॉप फिल्म ने दी पहचान

    करीब पांच साल साउथ सिनेमा में काम करने के बाद हर्षवर्धन राणे को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम मिली। उनके अपोसिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन (Mawra Hocane) लीड रोल में थीं। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था लेकिन यह फिल्म 2016 में फ्लॉप साबित हुई थी। मगर 2025 में जब इसे री-रिलीज किया गया तो यह सुपरहिट साबित हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Harshvardhan Rane की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat के सेट पर हुआ हादसा, जश्न के दौरान फटा हीलियम बैलून