Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superman से 33 सेकंड का Kiss सीन हटाने पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- 'हमारे साथ बच्चों जैसा व्यवहार...'

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:21 AM (IST)

    मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी सुपरमैन (Superman) दुनियाभर में रिलीज हो गई है। इसे भारतीय सिनेमाघरों में भी उतारा गया है। मगर भारतीय फैंस फिल्म के एक सीन को हटाने की वजह से नाराज हैं। यहां तक कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी सेंसर बोर्ड को सीन हटाने पर भड़ास निकाली है।

    Hero Image
    सुपरमैन से किस सीन हटाने पर भड़कीं एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डीसी कॉमिक्स की सुपरहीरो बेस्ड मूवी सुपरमैन (Superman) सिर्फ हॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है। इस फिल्म का इंतजार सिर्फ विदेशी सिनेमाघरों में नहीं हो रहा था, बल्कि भारतीय फैंस भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार मूवी भारत में रिलीज हो गई है, लेकिन फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स गन की नई सुपरमैन मूवी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन भारतीय फैंस एक सीन के हटाए जाने से नाराज हैं। दरअसल, भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज से पहले CBFC ने इससे डेविड कोरेन्सवेट और राहेल ब्रोसनाहन के बीच 33 सेकंड का किसिंग सीन हटा दिया है। इस बात से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नाराज हो गई हैं।

    सुपरमैन से किस सीन हटाने पर भड़कीं एक्ट्रेस

    स्कैम 1992 और चुप जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) ने सुपरमैन मूवी से किसिंग सीन हटाने को लेकर सेंसर बोर्ड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। श्रेया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था- सीबीएफसी ने सुपरमैन में 33 सेकंड लंबा सेंशुअल सीन हटा दिया है। श्रेया ने पोस्ट में लिखा, "यह क्या बकवास है?"

    यह भी पढ़ें- Superman X Review: सुपरमैन बनकर क्या छा पाए डेविड कोरेन्सवेट? आ गया दर्शकों का फरमान

    CBFC पर एक्ट्रेस ने निकाला गुस्सा

    श्रेया धनवंतरी ने आगे कहा, "वे चाहते हैं कि हम सिनेमाघरों में जाएं। वे चाहते हैं कि हम चीजों की पायरेसी करना बंद कर दें। मुझे समझ नहीं आ रहा है। फिर थिएटर जाने के अनुभव को इतना भयानक क्यों बनाया जा रहा है? हमें तय करने दें कि हम क्या देखना चाहते हैं। हमें तय करने दें कि हम अपने समय और पैसे का क्या करना चाहते हैं।"

    श्रेया ने आगे कहा, "ये कैसी बेतुकी बकवास है। फिर वो दर्शकों को दोष देते हैं और कहते हैं कि हम अब सिनेमाघर नहीं जाते और फिर सोचते हैं कि लोग ओटीटी और टीवी पर घटिया बकवास क्यों देखते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप दूसरे ऑप्शंस को असहनीय बना रहे हैं। सिनेमा हॉल किसी भी फिल्म का अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका है। आप हमारे साथ बच्चों जैसा व्यवहार करके इसे और हमें मार रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- Superman 2025: सुपरमैन के सामने लूथर की चुनौती, एक्शन से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज