Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की 'हिट मशीन' थी ये एक्ट्रेस, पहली सैलरी सिर्फ 1 रुपये, सेट किया था ऐसा ट्रेंड आज भी फॉलो करती हैं लड़कियां

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:49 PM (IST)

    आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उस दिग्गज अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता था। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए मशहूर इस हीरोइन ने इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी और स्टारडम का आनंद लिया है। मगर उनके आखिरी के दिन दुखों से भर गए थे। 

    Hero Image

    ये एक्ट्रेस कहलाईं हिट मशीन। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में कई अदाकाराओं ने ऐसी पहचान बनाई कि वह अमर हो गईं। एक ऐसी ही 60 दशक की एक लेडी सुपरस्टार थीं जो न खूबसूरती में किसी से पीछे थीं और ना ही अदाकारी में। स्वर्णिम काल में उन्होंने एक के बाद एक 11 हिट फिल्में दी थीं और बॉलीवुड की हिट मशीन कही जाती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दिग्गज अदाकारा कोई और नहीं बल्कि साधना शिवदासानी (Sadhana Shivadasani) थीं जिन्हें इंडस्ट्री में सिर्फ साधना के नाम से जाना गया। 2 सितंबर 1941 को कराची (पाकिस्तान में मौजूद) में जन्मीं साधना बटवारे के बाद परिवार के साथ भारत आ गई थीं और मुंबई में सेटल हो गई थीं। स्कूलिंग डेज के दौरान साधना को पहला ब्रेक श्री420 मूवी से मिला था।

    पहली फीस पाई सिर्फ 1 रुपये

    भले ही श्री420 में साधना का किरदार छोटा सा हो, लेकिन आग लगाने के लिए एक छोटी सी चिंगारी भी काफी होती है। साधना के साथ भी ऐसा ही था। छोटी सी भूमिका में भी उनकी अदाकारी पसंद की गई और 1958 में उन्हें पहली बतौर लीड मूवी अबाना (1958) मिली। ईटाइम्स के मुताबिक, साधना को कथित तौर पर इस फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस मिली थी।

    यह भी पढ़ें- 14 साल में बन पाई थी Meena Kumari की पाकीजा, पति कमाल अमरोही के वजह से अटक की थी फिल्म

    Actress Sadhana

    Photo Credit - X

    7 साल में साधना ने दीं 11 हिट फिल्में

    सिंधी मूवी करने के बाद लव इन शिमला (1960) से साधना ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और छा गईं। 1960 से 1967 के बीच साधना ने करीब 19 फिल्मों में काम किया जिसमें से बैक-टू-बैक 11 फिल्में हिट रहीं। इस वजह से अभिनेत्री को बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाने लगा था।

    साधना को ब्रेक लेना पड़ा था भारी

    साधना का बॉलीवुड में अच्छा-खासा करियर चल रहा था, लेकिन तभी उन्हें हाइपरथायरायडिज्म नाम की बीमारी हो गई और इसके इलाज के लिए उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और बॉस्टन चली गईं। 2 साल का ब्रेक उन्हें भारी पड़ा और कई फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया था। हालांकि, 1969 में उन्होंने इंतेकाम मूवी से कमबैक कर एक बार फिर खुद को साबित किया।

    साधना ने शुरू किया था ये ट्रेंड

    आज आप कई लड़कियों को फ्रिंज हेयरकट स्टाइल करते हुए देखते हैं, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि इस ट्रेंड को सेट करने वालीं साधना हैं। पति आरके नायर की सलाह पर उन्होंने फ्रिंज हेयरकट स्टाइल किया और इसे इतना पसंद किया गया कि उस वक्त इस फ्रिंज को 'साधना कट' कहा जाने लगा था।

    Sadhana Shivdasani

    Photo Credit - X

    आखिरी समय में अकेले रह गई थीं साधना

    साधना ने डायरेक्टर आरके नायर से शादी की थी, जिनका 1995 में निधन हो गया था। उनकी कोई औलाद नहीं थी, ऐसे में पति के जाने के बाद वह अकेली पड़ गई थीं। उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्रियों के साथ हैंगाउट करना शुरू किया, लेकिन आखिरी समय में उनके पास कोई नहीं रहा। वह लीगल प्रॉब्ल्मस में भी फंसी थीं।

    Actress Sadhana

    Photo Credit - Facebook

    उनका सबसे प्रमुख कानूनी मामला मुंबई के सांताक्रूज स्थित 'संगीत' नामक बंगले से जुड़ा था, जिसमें वह किराएदार के तौर पर रहती थीं। इस बंगले की मालकिन सिंगर आशा भोसले थीं जिन्होंने उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई थी। उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज हुआ था। 25 दिसंबर 2015 को साधना का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री से बहुत कम लोग शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Mumtaz को दिल दे बैठा था ये मशहूर डायरेक्टर, रचाना चाहता था शादी, एक्ट्रेस ने सिर्फ इस वजह से ठुकराया प्या