हीरोइनों के गिरने से हिट होतीं इस डायरेक्टर की फिल्में, Kajol और Preity Zinta से जुड़ा अंधविश्वास जानते हैं!
एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं फराह खान (Farah Khan) ने अपने हालिया व्लॉग में रिवील किया है कि जिन फिल्मों में उनकी हीरोइनें गिरी हैं वे हिट हुई हैं। उन्होंने दो अभिनेत्रियों का किस्सा भी शेयर किया है जिनके गिरने से मूवी हिट हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में अपनी फिल्मों का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है जो उनके अंधविश्वास से जुड़ा है। उनका कहना है कि जब भी कोई हीरोइन उनकी फिल्म के सेट पर गिरती है, वो मूवी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट हो जाती है।
फराह खान अब एक मशहूर निर्देशक या फिर कोरियोग्राफर नहीं रहीं, बल्कि एक यूट्यूबर भी बन गई हैं। उन्होंने यूट्यूब पर अपना फूड व्लॉग शुरू किया है, जहां वह अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं और न सिर्फ बढ़िया खाना पकाती या पकवाती हैं, बल्कि मजेदार किस्से भी शेयर करती हैं।
हीरोइनों के गिरने से हिट होती फिल्म
हाल ही में, फराह खान दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के घर गईं और उनके साथ अपनी फिल्मों के हिट होने के बीच एक अंधविश्वास पर बात की है। दरअसल, सान्या ने अपनी एक चोट का जिक्र किया, जो उन्हें फिल्म 'बधाई हो' के गाने 'मोरनी बनके' की शूटिंग के दौरान गिरने की वजह से लगी थी। इसके बाद फराह खान ने अपना अंधविश्वास से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, "जब भी सेट पर कोई हीरोइन गिरती है, तो फिल्म हिट हो जाती है।"
यह भी पढ़ें- न सेट, ना ज्यादा खर्चा... सिर्फ साढ़े तीन घंटे में शूट हुआ था Katrina Kaif का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग
Photo Credit - YouTube
दो हीरोइनों का किया जिक्र
फराह खान ने अपनी हिट फिल्मों का किस्सा बताते हुए कहा, "काजल 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई फिल्मों में गिरती रहती थीं और सभी हिट रहीं। प्रीति जिंटा 'कल हो ना हो' में ब्रिज पर शूट कर रही थीं और वह वहां से गिर गईं। हमने राहत ली कि अब यह फिल्म भी हिट होगी। मैं तो एक-दो धक्का मार दूं पिक्चर में।" मालूम हो कि इन फिल्मों में फराह ने कोरियोग्राफी की थी।
Photo Credit - YouTube
15 साल से फिल्मों से दूर फराह
फराह खान बतौर निर्देशक पिछले 15 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने आखिरी फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'तीस मार खान' (Tees Maar Khan) डायरेक्ट की थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। हालांकि, वह कोरियोग्राफी कर रहे हैं। हाल ही में, फराह ने 'सिकंदर' के गाने 'जोहरा जबीन' में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को कोरियोग्राफ कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।