Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में
Prem Chopra हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। अपने करियर में कई बार वह खलनायक की भूमिका निभाकर फैंस का दिल जीत चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रेम चोपड़ा का दामाद (Prem Chopra Son In Law) बॉलीवुड में राज करता है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन-सा अभिनेता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में हीरो के साथ-साथ खलनायकों का भी काफी बोलबाला देखने को मिला है। इंडस्ट्री के टॉप विलेन एक्टर्स की फेहरिस्त में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का नाम भी शामिल रहा है। करीब 6 दशक के लंबे फिल्मी करियर में कई मरतबा वह नेगेटिव किरदार को बखूबी निभा चुके हैं।
जब बात प्रेम चोपड़ा की हो रही है तो उनके परिवार का जिक्र होना बनता है। अभिनेता का दामाद (Prem Chopra Son in Law) सिनेमा जगत में राज करता है और वह बॉक्स ऑफिस पर दो बार 200 करोड़ की फिल्में भी दे चुका हैं। आइए जानते हैं कि वह मशहूर फिल्मी कलाकार कौन है।
कौन है प्रेम चोपड़ा का दामाद?
सेलेब्स स्टार किड्स और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर हम लगातार आपको ताजा जानकारियां मुहैया करा रहे हैं। इस मामले में नया नाम प्रेम चोपड़ा के दामाद का है, जिन्होंने प्रेम की बेटी प्रेरणा चोपड़ा (Prem Chopra Daughter) के साथ शादी रचाई। दरअसल उनका दामाद का कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) हैं। हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में शरमन का नाम शामिल होता है।
ये भी पढ़ें- Amjad Khan Son: शोले के 'गब्बर सिंह' की परछाई भी नहीं बन सका उनका बेटा, 8 फिल्मों के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
गोलमाल जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में उन्होंने फैंस को हंसाने का काम किया। इसके अलावा थ्री इडियट्स और मिशन मंगल उनके करियर की सबसे सफल फिल्में हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार शरमन की इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। हालांकि, बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कोई सोलो हिट दी हो।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
बता दें कि साल 2000 शरमन जोशी ने अपने जीवनसाथी के तौर पर प्रेरणा चोपड़ा का हाथ थामा था और शादी के 25 साल बाद भी ये कपल खुशहाल जीवन जी रहा है। इनके तीन बच्चे भी हैं, जिनमें ख्याना जोशी, वियान जोशी और व्रयान जोशी के नाम शामिल हैं। कई मौके पर प्रेम और शरमन को साथ में भी देखा गया है।
इस मूवी में दिखेंगे शरमन जोशी
अपने समय के बेहतरीन एक्टर के तौर पर शरमन जोशी का जाना जाता है। लेकिन, इसके बावजूद वह लंबे समय से फिल्मों की तलाश में हैं। हालांकि, मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मुश्किलों को आसान किया और वह उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) में अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर में शरमन की झलक देखने को मिली है। बता दें कि शरमन जोशी की अपकमिंग फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।