बॉलीवुड में बोल्ड सीन से सनसनी मचाने वाली इस हीरोइन ने साधु से की है शादी, आज फिल्मों से दूर ऐसे कमा रहीं पैसा
बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टारडम मिल गई थी लेकिन फिर वह अचानक फिल्मों से गुमनाम हो गईं। आज हम आपको उस अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं। पिछले तीन दशक से उन्होंने फिल्मों से किनारा कर रखा है। आज वह कहां और क्या कर रही हैं चलिए आपको बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अक्सर ऐसे सितारे चमकते हैं जो अपनी बोल्ड अदाओं और बेबाक अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना देते हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री ने एक समय अपनी बोल्ड सीन से सनसनी मचा दी थी, लेकिन फिर अचानक उन्होंने ग्लैमर की दुनिया से किनारा कर लिया।
यह कहानी है राम तेरी गंगा मैली में गंगा की भूमिका निभा चुकीं मंदाकिनी (Mandakini) की जिनका असली नाम यास्मिन जोसेफ ठाकुर है। राज कपूर ने अपने बेटे राजीव कपूर के साथ मंदाकिनी को लॉन्च किया था। गांव की सीधी-साधी लड़की गंगा का किरदार निभाने वालीं मंदाकिनी ने फिल्म में अपने बोल्ड सीन से उस वक्त सभी के होश उड़ा दिए थे।
पहली फिल्म से मिला था स्टारडम
पहली ही फिल्म से मंदाकिनी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बन गईं। उनकी नीली आंखें और खूबसूरती ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। फिल्म डायरेक्टर्स उन्हें अपनी मूवी में कास्ट करने के लिए बेताब रहते थे, लेकिन एक छोटी सी गलती की सजा उन्हें फिल्मों से दूर रहकर ही चुकानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Mandakini: 'मेरे पिता ने मुझे गोली मारी' , अफवाह उड़ने के बाद 'राम तेरी गंगा मैली' एक्ट्रेस का हुआ था ये हाल
Photo Credit - Instagram
एक फोटो ने बर्बाद किया था करियर?
दरअसल, कहा जाता है कि राम तेरी गंगा मैली के बाद मिली कामयाबी के बाद उनके हाथ कई फिल्में आईं, लेकिन एक फोटो ने उनका करियर दांव पर लगा दिया था। 90 दशक के शुरुआती दौर में उनकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। मगर मंदाकिनी ने हमेशा ही इन अफवाहों को खारिज किया।
Photo Credit - Instagram
अब क्या करती हैं मंदाकिनी?
मंदाकिनी ने कहां है कानून, प्यार करके देखो और जोरदार जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन पहली फिल्म की तरह कोई भी मूवी दर्शकों को अपना दीवाना नहीं बना पाई। आखिरकार 1996 में उन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया और बौद्ध साधु डॉ. काग्युर टी. रिनपोछे के साथ शादी कर ली थी जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। आज मंदाकिनी लाइमलाइट से दूर तिब्बतन योगा क्लास चलाती हैं। साल 2022 में उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो से ग्लैमर वर्ल्ड में कमबैक भी किया था। मंदाकिनी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।