Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्सर्ट को बीच में छोड़ क्यों चली गईं Monali Thakur, वाराणसी से वायरल हुआ सिंगर का वीडियो

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 23 Dec 2024 11:25 AM (IST)

    बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के गानों को अपनी आवाज से सजाने वाली मोनाली ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सिंगर अपनी मीठी आवाज से फैंस के दिलों को जीतने का मौका कभी नहीं छोड़तीं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां वो शो को बीच में छोड़ स्टेज से जाती नजर आ रही हैं।  

    Hero Image
    मोनाली ठाकुरा का वीडियो वायरल (Photo Credit-Scroll)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Monali Thakur Viral Video: दुनिया को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर की सुरीली आवाज मन को शांत करने का काम करती है। सिंगर ने अब तक के अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वक्त वो अपने एक शो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, मोनाली वाराणसी में कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। उस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मोनाली अपनी परफॉरमेंस अचानक रोक देती हैं, और स्टेज से उतर जाती हैं।

    शो छोड़कर क्यों गई मोनाली ठाकुर?

    मोनाली ठाकुर के वाराणसी कॉन्सर्ट से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया पेज, दैलिम्स न्यूज ने बताया कि यह सारा मामला 22 नवंबर का है। पेज के अनुसार, उनकी टीम ने बताया कि मोनाली के शो छोड़कर जाने की वजह सिक्योरिटी की सही व्यवस्था न होना थी। हालांकि, बाद में यह साफ हुआ कि कार्यक्रम के आयोजन और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे से मोनाली खुश नहीं थीं। इसी वजह से उन्हें परफॉर्मेंस को बीच में छोड़ निकलना पड़ा। वहीं, इस दावे को कार्यक्रम के आयोजकों ने सिरे खारिज कर दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dalimss News (@dalimss_news)

    ये भी पढ़ें- 'अब समय आ गया है कि...', Allu Arjun के घर पर हुए हमले को लेकर पिता ने तोड़ी चुप्पी

    4 घंटे होटल में कराया इंतजार

    यह कॉन्ट्रोवर्सी यहीं खत्म नहीं होती। मीडिया हाउसेज, स्पॉन्सर्स और इवेंट के आयोजकों ने आरोप लगाया कि मोनाली ने उन्हें अपने होटल में चार घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार कराया और प्रेस सहित किसी से भी बातचीत करने से इनकार कर दिया। उनकी गैरजिम्मेदारी से निराश होकर स्थानीय मीडिया उनसे बिना मिले ही चले गए। ये सारी खबर सोशल मीडिया से ली गई है। जागरण इन बयानों की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर सिंगर का ये क्लिप जमकर शेयर किया जा रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    मोनाली ठाकुर के बारे में...

    3 नवंबर, 1985 को एक बंगाली म्यूजिक फैमिली में जन्मी मोनाली ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी। उनके पिता शक्ति ठाकुर ने उनकी म्यूजिक में काफी मदद की। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 2' में भी हिस्सा लिया था। मोनाली ने 'जरा जरा टच मी' और 'ख्वाब देखे (सेक्सी लेडी)' जैसे गानों से फिल्मों में शुरुआत की।

    इन दोनों गानों से सिंगर को बड़ी पहचान मिली थी। मोनाली ठाकुर ने अपने करियर में कई गाने गाए हैं, लेकिन उनमें सबसे ऊपर उनका ये गाना आता है, जो आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हईशा' का है 'मोह मोह के धागे'। 

    ये भी पढ़ें- ओटीटी की मीना कुमारी कही जाती है ये फेमस एक्ट्रेस, ट्रैजिक किरदारों से दर्शकों की आंखें कर देती हैं नम, आपने पहचाना?