Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    210 करोड़ रुपये में बनी थी Ajay Devgn की ये फिल्म, कर्ज में डूब गया प्रोड्यूसर, बोला- 'पैसे उधार लेने पड़े...'

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    अजय देवगन ने यूं तो कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन 2024 में उनकी एक फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। पांच साल में बनकर तैयार हुई मूवी को बनाने में प्रोड्यूसर के डबल पैसे लग गए थे और कमाई इतनी कम रही कि बजट वसूलने के करीब भी नहीं पहुंच पाई। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    अजय देवगन की इस हिट मूवी पर मेकर्स ने बहाए 210 करोड़। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 में रिलीज हुई फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट वसूल करने में नाकामयाब रही थी। हाल ही में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रिवील किया है कि फिल्म की मात्र 30 प्रतिशत शूटिंग कंप्लीट करने में उनके पसीने छूट गए थे। पैसा भी गया और नुकसान भी हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनी कपूर की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म मैदान पांच साल में बनकर तैयार हुई थी। अजय देवगन स्टारर मूवी की शूटिंग 2019 में 70 प्रतिशत पूरी हो गई थी और उस वक्त फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये तय गया था, लेकिन फिर फिल्म में 210 करोड़ रुपये लग गए थे।

    मैदान के चक्कर में डूबा बोनी का पैसा

    कोमल नाहटा के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने कहा, "मैदान में मेरा पैसा डूब गया। कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म चार साल से ज्यादा समय तक अटकी रही। सोचिए महामारी से ठीक पहले जनवरी 2020 तक फिल्म का लगभग 70% हिस्सा पूरा हो गया था। हमें मार्च के आखिरी हफ्ते से मैचों की शूटिंग करनी थी। सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें आ चुकी थीं। लगभग 200 से 250 विदेशी लोगों का एक दल था। वे अलग-अलग देशों के खिलाड़ी थे।"

    यह भी पढ़ें- Dhamaal 4 Release Date: गैंग के साथ दिल और दिमाग लूटने आ रहे अजय देवगन, धमाल 4 की रिलीज डेट से उठा पर्दा

    Photo Credit - X

    120 करोड़ में बनी थी फिल्म

    बोनी कपूर ने आगे कहा, "किसी को अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन इतने महीनों के लिए बढ़ जाएगा। मैंने यूनिट को तब तक यहीं रखा जब तक देश की आखिरी उड़ान की घोषणा नहीं हो गई। मेरे साथ ऐसा लगभग चार बार हुआ। महामारी के अलावा उस दौरान आए चक्रवात ने भी मुझे बहुत परेशान किया। मेरा पूरा स्टेडियम सेट तबाह हो गया। मैं ये सब किसे समझाऊं? हमने फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये का बजट तय किया था, लेकिन आखिरकार हमने लगभग 210 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।"

    उधार देकर चुकाने पड़े पैसे

    बोनी ने कहा, "जब हम मैचों की शूटिंग कर रहे होते थे, उस समय हमारी यूनिट में लगभग 800 लोग होते थे और कोविड के कारण कुछ पाबंदियां थीं। उस दौरान मैंने पूरी यूनिट के लिए ताज से खाना मंगवाया। मुझे हर समय चार एम्बुलेंस और डॉक्टर रखने पड़ते थे। पाबंदियों के कारण हमें सेट पर 150 से ज्यादा लोगों को रखने की इजाजत नहीं थी। दूरी बनाए रखने के लिए हमें साथ में खाना खाने की इजाजत नहीं थी। मुझे सिर्फ खाने के लिए लगभग पांच टेंट लगाने पड़े।"

    Photo Credit - X

    बोनी ने आगे बताया कि कैसे कुछ शूटिंग बैंकोक में भी करनी पड़ी जिसके चलते और पैसे खर्च हुए। उन्होंने कहा, "मैदान के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद मुझे अपने वेंडर्स को भुगतान करने के लिए पैसे उधार लेने पड़े। फिल्म असफल रही, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। दरअसल, उन्होंने चार साल तक धैर्यपूर्वक इंतजार किया और कुछ ने तो अपनी फीस 10-15% तक कम कर दी।"

    यह भी पढ़ें- Sridevi ने क्यों रिजेक्ट की थी 'बाहुबली', बोनी कपूर ने सालों बाद किया हैरान करने वाला खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner