Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 में हुई पहली हीरोइन की एंट्री, वरुण धवन की पत्नी का किरदार निभाएगी ये एक्ट्रेस?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:37 PM (IST)

    अपकमिंग वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। सनी देओल की 1997 की हिट फिल्म के रीबूट के साथ फैंस इस आगामी प्रोजेक्ट के अपडेट्स पर नजर बनाए हुए हैं। अब इससे जुड़ा नया अपडेट काफी दिलचस्प है। मेकर्स ने इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट एक नई और होनहार मेधा राणा का फिल्म में ऑफिशियली स्वागत किया है।

    Hero Image
    बॉर्डर 2 में मेधा राणा की एंट्री

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी इस फिल्म की कास्टिंग में पहले ही फाइनल हो चुके हैं। जिसके बाद दर्शकों की इस बात पर थी कि हीरोइन कब फाइनल होगी। लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है और मेकर्स ने फिल्म में एक नए टैलेंट का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण के अपोजिट नजर आएंगी मेधा राणा

    फिल्म में वरुण धवन के साथ काम करने के लिए मेधा पूरी तरह तैयार हैं। यह उनका बड़े पर्दे पर डेब्यू है, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

    बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मेधा एक सैन्य परिवार से आती हैं और उन्हें फिल्म में मुख्य भूमिका में लिया गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म में उनकी एंट्री का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं । हमें बॉर्डर2 परिवार में वरुण धवन के साथ लीड रोल में मेधा राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2, 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol ने बदला हुलिया, नया लुक देख फैंस बोले- 'रामायण के हनुमान बनने की तैयारी शुरू'

    मेधा को चुनने के बारे में बात करते हुए, निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, "हमारे लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना बेहद जरूरी था जो स्वाभाविक रूप से उस क्षेत्र की भाषा और इमोशन को अपना सके। मेधा ने न केवल अपने टैलेंट से रीजनल लैंग्वेज पर अपनी पकड़ और एक एक्ट्रेस के रूप में अपने टैलेंट से टीम को इंप्रेस किया है। हमें पूरा विश्वास है कि उन्हें इस भूमिका में दर्शक पसंद करेंगे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कौन हैं मेधा राणा?

    मेधा बेंगलुरु की रहने वाली हैं लेकिन वे गुडगांव में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरु कर दी थी। उनका सपना एक्ट्रेस बनने का था। 2014 में, उन्होंने मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया और 2017 में उन्होंने पढ़ाना शुरू किया, लेकिन आखिरकार उन्हें वूट के लंदन फाइल्स में काम करने का मौका मिला, जिसने उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे खोल दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Medha Rana (@medhaarana)

    इससे पहले मेधा अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो "बरसात" में नजर आई थीं और उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी। वह ट्रेसेमे, लेंसकार्ट, कैडबरी समेत कई विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं। दिलचस्प बात यह कि मेधा आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं।

    बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। बॉर्डर 2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। बॉर्डर 2 वीरता, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस एपिक वॉर ड्रामा में वरुण धवन के लीड रोल में होने और उनके अपोजिट एक नए चेहरे के जुड़ने से फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

    यह भी पढ़ें- Border 2: कौन हैं परम वीर चक्र से सम्मानित निर्मलजीत सिंह, जिनका किरदार निभा रहे दिलजीत दोसांझ?