Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 में हुई इस नए चेहरे की एंट्री, एक्ट्रेस ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    अपकमिंग वॉर ड्रामा बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने वाली है। बॉर्डर 2 (Border 2) से अपने करियर की शुरुआत कर रही अभिनेत्री मेधा राणा ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में उनके साथ सनी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।

    Hero Image
    मेधा राणा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर 2 के मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर एकदम नए चेहरे को लॉन्च किया है। मेधा राणा इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मेधा स्क्रीन के लिए एकदम फ्रेश फेस हैं और वो वरुण धवन के अपोजिट दिखाई देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। मेधा इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

    मेधा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

    मेधा ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा,"मैं इस सम्मान के लिए बॉर्डर 2 की टीम की बेहद आभारी हूं। मुझे इतनी पवित्र चीज़ सौंपने के लिए शुक्रिया। हर फ्रेम एक प्रार्थना जैसा लगता है, सेट पर हर पल उन लोगों के लिए एक गहरा नमन है जो निडर होकर जीने के लिए अपना सब कुछ त्याग देते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Border 2: कौन हैं परम वीर चक्र से सम्मानित निर्मलजीत सिंह, जिनका किरदार निभा रहे दिलजीत दोसांझ?

    इससे पहले वरुण धवन ने हाल ही में पंजाब के हरे-भरे खेतों के बीच से एक तस्वीर शेयर की थी। अभिनेता अपनी फिल्म के लिए इन दिनों पंजाब में ही हैं।

    कौन है फिल्म का निर्माता

    यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ साझेदारी में प्रस्तुत की जाएगी। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता सहित एक शक्तिशाली प्रोडक्शन टीम इसे प्रोड्यूस करेगी।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    बॉर्डर 2 वीरता, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म को भारतीय योद्धाओं की अटूट भावना को एक शानदार श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार किया गया है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1997 की क्लासिक फिल्म का सीक्वल है। फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सनी देओल हैं। मूवी अगले साल जनवरी 2026 में रिलीज होगी।

    इन प्रोजेक्ट्स पर कर चुकी हैं काम

    मेधा कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं, जिनमें लंदन फाइल्स, इश्क इन द एयर, फ्राइडे नाइट प्लान और नेटफ्लिक्स की डांसिंग ऑन द ग्रेव शामिल हैं। हालांकि बॉर्डर 2 उनकी पहली बड़ी बॉलीवुड प्रोडक्शन है।

    यह भी पढ़ें- खतरे में आएगा Aneet Padda का नेशनल क्रश का टैग, कौन हैं Border 2 में एंट्री लेने वाली ये खूबसूरत एक्ट्रेस?