Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 Release Date: नई तारीख पर हिंदुस्तान के लिए लड़ने आ रहे सनी देओल, 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट बदली

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 10:58 AM (IST)

    Border 2 Release Date स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोस्ट अवेटेड मूवी बॉर्डर 2 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट हुई है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली अब पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। सनी देओल (Sunny Deol) नए पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

    Hero Image
    बॉर्डर 2 की नई रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की देशभक्ति से भरी फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का इंतजार लंबे अरसे से दर्शक पलकें बिछाकर कर रहे हैं। 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की मूवी बॉर्डर ने दर्शकों को इस कदर दीवाना बनाया था कि अब 33 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है और अब इसकी नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सनी देओल की देशभक्ति से भरी फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। पहले यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब आप यह मूवी 23 जनवरी से पहले ही सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

    बॉर्डर 2 की रिलीज डेट हुई चेंज

    15 अगस्त को सनी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉर्डर 2 का मोशन पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में हाथ में हथियार लिए सनी देओल फुल देशभक्ति मोड में दिखाई दे रहे हैं। सेना की वर्दी उन पर जच रही है। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे। फिर एक बार।" यह फिल्म 23 जनवरी की बजाय एक दिन पहले ही यानी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Border 2: कौन हैं परम वीर चक्र से सम्मानित निर्मलजीत सिंह, जिनका किरदार निभा रहे दिलजीत दोसांझ?

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट

    अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ तीन नए स्टार्स नजर आने वाले हैं जो वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हैं। अहान और दिलजीत ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वरुण और सनी देओल अपनी शूटिंग कर रहे हैं।

    फिल्म में मेधा राणा, सोनम बाजवा और रश्मिका मंदाना के लीड रोल में होने के चर्चे हैं। इस बार फिल्म की कहानी रियल लाइफ हीरो पर आधारित होने वाली है। पहली वाली मूवी को 7.9 IMDb रेटिंग मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। अब देखना होगा कि बॉर्डर 2 को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol ने बदला हुलिया, नया लुक देख फैंस बोले- 'रामायण के हनुमान बनने की तैयारी शुरू'