बनारसी केप में संस्कृत श्लोक..., Cannes के दूसरे दिन भी छा गईं Aishwarya Rai, वेस्टर्न लुक में दिया इंडियन टच
Cannes Film Festival 2025 बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पिछले 23 साल से कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए देखा गया है। एक बार फिर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या ने अपने दूसरे दिन के कान्स लुक से सुर्खियां बटोर लीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look 2025: साल 2002 में वो पहली बार था, जब दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स के रेड कारपेट पर पहली बार कदम रखा था। पीली साड़ी में अपनी देवदास की टीम के साथ कान्स पहुंचीं एक्ट्रेस ने सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली थी। अब 23 साल बाद एक बार फिर उन्होंने अपना पुराने वाले चार्म के साथ वापसी की।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन इंडियन लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सफेद बनारसी साड़ी में पूर्व मिस वर्ल्ड ने सिल्वर, रोज गोल्ड की मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी पहन अपने लुक को पूरा किया था। मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी के साथ एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक को और भी हसीन उनके मांग में लगे सिंदूर से बन गया।
ऐश्वर्या राय बच्चन का सेकंड डे कान्स लुक
अब दूसरे दिन भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साबित कर दिया है कि कान्स की क्वीन हैं। पहले दिन जहां वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं तो वहीं दूसरे दिन उन्होंने अपना बोल्ड लुक दिखाया, लेकिन इंडियन कल्चर के साथ। उन्होंने कान्स के दूसरे दिन काले रंग का गाउन पहना है और उसे एक सिल्वर केप के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा था।
यह भी पढ़ें- Cannes 2025 : सिंदूर के साथ सफेद बनारसी साड़ी में Aishwarya Rai ने लूट ली महफिल, यूजर्स बोले-कांस की OG क्वीन
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025 - X
ऐश्वर्या के केप पर लिखा है संस्कृत में श्लोक
दिलचस्प बात थी कि इस बार कान्स में ऐश्वर्या राय ने मिड-पार्टेड स्ट्रेट हेयर स्टाइल नहीं रखा। उन्होंने मॉडर्न लुक के साथ वन साइड पार्टेड सॉफ्ट कर्ल हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया था और रेड लिपशेड उनके पूरे लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है। ऐश्वर्या के पूरे लुक में सबसे खास उनका बनारसी आइवरी कलर का केप था जिस पर भगवद गीता का संस्कृत में श्लोक लिखा हुआ था।
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025 - X
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025 - X
ऐश्वर्या राय का नया लुक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Cannes 2025: कभी किया मदहोश कभी उड़ाए अजीबों-गरीब लुक से फैंस के होश, Aishwarya Rai के कांस लुक पर एक नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।