Cannes 2025: आलिया भट्ट ने कान्स के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, Gucci की डिजाइन साड़ी में लगी कमाल
आलिया भट्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल से नया लुक सामने आ गया है। कान्स में एक्ट्रेस ने डेब्यू किया और अपनी लुक से वह सोशल मीडिया पर छा गईं। एक्ट्रेस का नया रेड कार्पेट लुक साड़ी में आया है। खास बात है कि उन्होंने ऐसी ब्रांड की साड़ी कैरी की है जिसकी वह ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्होंने एक्ट्रेस के लिए पहली साड़ी बनाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्टिंग और जबरदस्त डांस के जरिए वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अब कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी लुक को लेकर आलिया भट्ट चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेस इस साल कान्स में डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन आलिया का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया है। उनका पहला लुक गाउन में सामने आया था और अब एक्ट्रेस का नया लुक आया है, जिसमें वह साड़ी में नजर आईं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा आलिया का जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी लुक से आग लगाने का काम किया है। डेब्यू लुक में वह ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। हालांकि, इसके बाद अब उनका नया और आखिरी लुक सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस Gucci की सीक्वेंस साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का लुक तारीफ के काबिल लग रहा है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- कियारा की तरह कॉपी कैट निकलीं Alia Bhatt? मर्डर गर्ल जैसा गाउन पहन कांस में पहुचीं एक्ट्रेस
साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने कान्स में धमाकेदार शुरुआत के बाद रे कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया है। रेड कार्पेट पर चलने वाली सभी भारतीय अभिनेत्रियों में उनका लुक खास रहा है। लेटेस्ट लुक में उन्हें रेड कार्पेट पर साड़ी में देखा गया और इस लुक के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया। सोशल मीडिया पर उनका नया लुक खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह उनके डेब्यू वाली आउटफिट से भी बेहतरीन है। साड़ी के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपनी लुक को पूरा किया है।
alia bhatt in the first ever gucci saree at cannes film festival.. talk about global representation! pic.twitter.com/XFekexxKZQ
— 🧚♀️ (@softiealiaa) May 24, 2025
कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनना वैसे कोई नई बात नहीं है। लेकिन खास बात है कि आलिया भट्ट ने गुच्ची की बनाई साड़ी पहनी है। बता दें कि इस ब्रांड ने स्पेशल एक्ट्रेस के लिए अपनी पहली साड़ी बनाई है, क्योंकि वह इसकी ब्रांड एबेंसडर हैं। बेंज रंग की इस सीक्विन साड़ी में उनकी लुक की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।