Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025 रेड कारपेट पर Alia Bhatt की दूसरी झलक, ब्लू स्टोन गाउन और हेड पीस से नहीं हटेंगी नजरें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 24 May 2025 11:34 AM (IST)

    बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गई हैं। इवेंट से उनके डेब्यू लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब उनके दूसरे लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। इस आउटफिट में वो काफी पावरफुल वाइब देती दिख रही हैं।

    Hero Image
    ब्लू स्टोन से सजे गाउन में आलिया ने बिखेरा जलवा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चमकती सितारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू से धूम मचा दी है। पहली बार रेड कार्पेट पर पीच फ्लोरल गाउन में उतरीं आलिया ने अपने दूसरे लुक से भी सबको हैरान कर दिया। वहीं दूसरे लुक में वो वह ब्लैक अरमानी प्रिवी गाउन में रॉयल अंदाज में नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती ने हर किसी को हैरान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिया कपूर ने संवारा आलिया का सेकेंड लुक

    आलिया का दूसरा लुक रिया कपूर ने स्टाइल किया था, जिसमें वह नीले जेमस्टोन्स से सजे चमकदार ब्लैक गाउन में दिखीं। यह गाउन स्लीक और एलिगेंट था, जिसके ऊपरी हिस्से में नीले रंग के जेम्स और बाकी हिस्से में छोटे-छोटे चमकीले स्टोन्स जड़े थे। इस गाउन ने आलिया को शाही अंदाज दिया, जो रेड कार्पेट पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: आलिया भट्ट का फ्लोरल गाउन में दिलकश लुक वायरल, रेड कार्पेट पर मचाया तहलका

    न्यूड मेकअप में चुराया दिल

    आलिया ने अपने इस लुक को नीले जेम्स वाले इयररिंग्स और एक शानदार डायमंड रिंग के साथ पूरा किया। खास बात यह थी कि उन्होंने एक मैचिंग हेडपीस भी पहना, जो उनके लुक को और निखार रहा था। मेकअप में आलिया ने न्यूड लुक चुना, जिसमें न तो बोल्ड लिपस्टिक थी और न ही हेवी मेकअप। उनकी सादगी और नैचुरल खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया।

    Photo Credit- X

    सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, 'आलिया का यह लुक कान्स में भारत का गर्व है!' एक अन्य फैन ने कहा, 'न्यूड मेकअप में भी आलिया की चमक कमाल की है।' आलिया का यह कान्स डेब्यू उनके लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में ग्लोबल मौजूदगी को भी रेखांकित करता है।

    आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

    आलिया भट्ट के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल दिखाई देंगे। इसके अलावा आलिया स्पाई यूनिर्वस का भी हिस्सा बनने वाली हैं। इस मूवी का नाम है अल्फा है। इस मूवी में उनके साथ वामिका गब्बी हैं।

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: फिल्म फेस्टिवल में Vir Das का हटके लुक हुआ वायरल, जानें वायरल लुक के पीछे की कहानी