Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Captain Vyom: शक्तिमान के बाद अब 'कैप्टन व्योम' की बड़े पर्दे पर वापसी, कौन निभाएगा 'कैप्टन' का किरदार

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 12:44 PM (IST)

    Captain Vyoms टीवी के शुरुआती दौर के टीवी शोज जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में नजर आने वाले हैं। हाल ही सुपरहीरो शो शक्तिमान को लेकर काफी चर्चाएं थी। लेकिन अब जानकारी आ रही है कि कैप्टन व्योम पर भी फिल्म बन सकती है।

    Hero Image
    After Shaktimaan now Captain Vyom is back on big screen.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Captian Vyoms: हाल ही में 90 के दशक के मशहूर टीवी शो शक्तिमान फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज थी कि टीवी का पॉपुलर टीवी जल्द ही फिल्म के रूप में सिल्वर स्क्रिन पर आ सकता है। इसी बीच जानाकारी आ रही है कि, अब टीवी का एक मशूहर सीरियल कैप्टन व्योम पर भी फिल्म या वेब सीरीज बनने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, ब्रुइंग थोट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टीवी ने साल 1998 में दूरदर्शन पर प्रासारित होने वाले सुपरहीरो शो कैप्टन व्योम को पांच पार्ट की वेब सीरीज में बनाने की तैयारी कर रहा है। इस शो के बड़े पर्दे पर आने की जानकारी ट्रेंड एनालेटिक्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर दी है।

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कैप्टन व्योम आधुनिक अवतार में वापसी करने वाला है... कैप्टन व्योम 90 के दशक में केतन मेहता द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय टीवी शो एक आधुनिक अवतार में आने के लिए तैयार है... शक्तिमान निर्माता ब्रुइंग थॉट्स ने कोसमोस माया से रीमेक के अधिकारों को खरीद लिया है।

    कैप्टन व्योम की कहानी

    इस साइंस एंड फिक्शन फिल्म की कहानी कैप्टन व्योम की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसको यूनिवर्स के 12 सबसे बडे खतरनाक अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा जाता है। इस सुपरहिट शो में एक्टर मिलिंद सोमन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया है। शो में मिलिंद सोमन के अलावा कार्तिक राणे, राहुल बोस और टॉम ऑल्टर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    क्या मिलिंद सोमन करेंगे वापसी

    वहीं, आपको बता दें, कैप्टन व्योम के लिए भी कलाकारों की तलाश जारी है। जिसके लिए कई कलाकारों का ऑडिशन लिया गया है। लेकिन अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिलिंद सोमन ही इस सीरीज में अपना किरदार निभा सकते हैं। लेकिन अभी शो के किरदार को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।