Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath 2025: छठ पर्व पर अनुराधा पौडवाल के गीत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 288 मिलियन व्यूज के साथ यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 04:09 PM (IST)

    पूरे देश में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और हर फेस्टिवल से म्यूजिक का गहरा रिश्ता रहता है। ऐसे ही छठ पर्व के भी कई गाने हैं जिनमे अनुराधा पौडवाल का एक गाना इस बार भी ट्रेंड कर रहा है और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

    Hero Image

    छठ पर्व पर ट्रेंड कर रहा अनुराधा पौडवाल का ये गाना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छठ महापर्व 2025 की धूम पूरे देश में हैं और इससे जुड़े गाने भी इस वक्त ट्रेंड में रहते हैं। बॉलीवुड सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी कई मशहूर छठ गीत गाए हैं जिनमें से एक गाना ऐसा है जो इस वक्त यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    285 मिलियन से ज्यादा हुए व्यूज

    जैसे ही छठ महापर्व शुरू हुआ है अनुराधा पौडवाल का गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। छठ पर्व की रील्स से लेकर नदी के घाटों तक यह गाना गूंज रहा है। इस गाने की पॉपुलैरिटी इतनी है कि अभी तक छठ खत्म भी नहीं हुई है और इसे यूट्यूब पर 288 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मेरा भोला है भंडारी' फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को जाने से मारने की धमकी, लॉरेंस के नाम पर आया फोन, मामला दर्ज

    ट्रेंड कर रहा ये गीत

    हम जिस गीत की बात कर रहे हैं वह है उग हे सूरज देव जिसे अनुराधा पौडवाल ने अपने सुरों से सजाया है। यह गीत टी-सीरीज भक्ति सागर चैनल पर 6 साल पहले अपलोड हुआ था और तब से हर साल छठ महापर्व पर यह ट्रेंडिंग में आ जाता है। इस गीत के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं इसका म्यूजिक सुरिंदर कोहली ने दिया है। यह गाना छठ महापर्व पर एक इमोशन की तरह जुड़ गया है।

    chhath

    अनुराधा पौडवाल के छठ महापर्व के गीत

    • अंगना में पोखरी खोनैब
    • अर्घ्य के बेर
    • बेरिया के बेर तोहे
    • केकर नैया में
    • रखो सभै छठ बरत
    • उग हो सूरज देव
     

    छठ पूजा के दौरान पृथ्वी पर जीवन के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करने और व्यक्तिगत इच्छाओं की पूर्ति की कामना के लिए सौर देवता सूर्य को प्रार्थना समर्पित की जाती है। देवी छठी मैया (या छठी माता) प्रकृति का छठा रूप और सूर्य की बहन की त्योहार के दौरान पूजा की जाती है।

    यह भी पढ़ें- सीधी साधी सिंगर हुईं साजिशों का शिकार, गुलशन कुमार से जुड़ा नाम, फिर भक्ति से जुड़ीं और बन गई सुपरस्टार