Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrangada Singh को है अपनी इस गलती का पछतावा?, बुरी सलाह ने छीन ली थी 56 करोड़ की फिल्म

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:45 PM (IST)

    चित्रांगदा सिंह के लिए हाउसफुल 5 ने एक बार फिर से बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए हैं। इस फिल्म के बाद अब वह जल्द ही सलमान खान के साथ मूवी बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगी। हाल ही में चित्रांगदा ने बताया कि वह अपने अतीत में जाकर क्या बदलाव करना चाहेंगी इसके साथ ही किसी की बुरी सलाह पर एक्ट्रेस ने एक बड़ी फिल्म छोड़ दी थी।

    Hero Image
    चित्रांगदा सिंह ने बुरी सलाह लेकर की थी ये गलती/ फोटो- Instagram

    प्रियंका सिंह, मुंबई। अतीत में जाकर कुछ बदलना नामुमकिन है, लेकिन अगर ऐसा मौका मिले तो अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह एक खास दौर में जाना चाहेंगी। पिछले दिनों हाउसफुल 5 में नजर आईं अभिनेत्री और निर्माता चित्रांगदा से ऐसे ही कुछ फटाफट सवालों के जवाब:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न: जब पहली फिल्म की थी, उस समय जो चित्रांगदा थीं, उन्हें क्या राय देना चाहेंगी?

    यही कि सक्षम और संतुष्ट महसूस करना चाहिए। जब मैंने फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी की थी, उस समय लगा था कि जो कर रही हूं, उतना काफी नहीं है। दूसरी बात कहूंगी कि मेहनत करते रहो, सब ठीक होगा।

    प्रश्न: अतीत का कोई दौर, जो फिर से जीना है?

    जब मेरा बेटा छोटा था, उस दौरान मैं काफी ट्रैवल कर रही थी। उनके बचपन में जाकर उनके साथ और समय बिताना चाहूंगी।

    Photo Credit- Instagram

    प्रश्न: सबसे बुरी सलाह, जो आपने मान ली हो?

    जब मुझे किसी ने कहा था कि तनु वेड्स मनु फिल्म सही नहीं है। यह सबसे खराब सलाह थी, मुझे नहीं पता कि क्यों मैंने उस फिल्म के लिए मना किया था।

    यह भी पढ़ें- क्यों Chitrangda Singh के हाथ से निकली थी शाह रुख खान की 'चलते-चलते'? बोली-पछतावा यह था कि....

    प्रश्न:  क्या उस फिल्म को न करने का दुख आज भी है?

    हां, बिल्कुल। वह हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

    प्रश्न: सबसे कमाल की सलाह, किससे मिली, जो काम आई?

    शबाना आजमी जी ने दी थी। हम दोनों साथ में एक फिल्म कर रहे थे। मैंने अभिनय की पढ़ाई नहीं की है। उनसे पूछा था कि क्या अभिनय की पढ़ाई करनी चाहिए? उन्होंने कहा कि सबसे कठिन काम है, किसी चीज को सीखकर, फिर उसे भूल जाना। अच्छी बात यह है कि तुम सिर्फ सामने वाले की बातों पर प्रतिक्रियाएं दे रही हो, क्योंकि तुम अभिनय को लेकर मासूम हो। यदि अभिनय का प्रशिक्षण लोगी तो उन तौर-तरीकों को भूल कर मासूम बन जाना कठिन होगा। मेरे दिमाग में वह बात रह गई।

    प्रश्न: कोई सीन, जिसमें किसी कलाकार के साथ वाकई डर लगा हो कि कैसे काम करूंगी?

    इरफान के साथ ये साली जिंदगी फिल्म में मुझे एक-दो नहीं, बल्कि हर सीन में डर लगा। इतना नर्वस थी कि लगा कि उनके सामने कुछ नहीं कर पाऊंगी। वह बहुत ही दमदार कलाकार थे।

    Photo Credit- Instagram

    प्रश्न: किसी कलाकार ने सीन को स्क्रिप्ट के बाद भी जारी रखा हो और आपने भी उसे बेहतर बनाने में सहयोग किया हो?

    इरफान के अलावा कौन हो सकता है। ये साली जिंदगी में उन्होंने स्क्रिप्ट से इतर जाकर सीन को बेहतर बनाया था। मैं डरी थी, लेकिन सीन बेहतर करने में साथ दिया।

    प्रश्न:  जीवन का मंत्र क्या रहा है?

    यही कि जो भी मिल रहा है, वो बोनस है। मेहनत के बाद जो मिलेगा, अगर उसे बोनस समझेंगे, तो सब ठीक हो जाएगा।

    प्रश्न: आप में कोई प्रतिभा, जिसके विषय में लोग न जानते हों?

    यहां अपने शौक का जिक्र करूंगी। मैं ट्रेकिंग पर भी जाती हूं। अच्छा ट्रेक कर लेती हूं।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan की वॉर ड्रामा में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, पहली बार 10 साल छोटी हीरोइन संग करेंगे रोमांस!