Akshay Kumar की हीरोइन का ब्लैक ड्रेस में दिखा दिलकश अंदाज, 'लाल परी' की अदाएं देख फिसल जाएगा दिल
चित्रांगदा सिंह आने वाले समय में फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और अन्य 18 एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म में कुल 5 हीरोइनें हैं। फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू हुई। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में चित्रांगदा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है। चित्रांगदा बाजार, गैसलाइट, देसी बॉयज और जोकर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
उनका स्टाइल और देसी अंदाज हमेशा ही वायरल रहता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वो ब्लैक कलर की स्ट्रेपलेस डीपनेक ड्रेस में नजर आ रही हैं।
ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं चित्रांगदा
वेलोर फैब्रिक से बनी स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस में कोर्सेट स्टाइल स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जिसमें एक बोल्ड लो प्लंजिंग डिज़ाइन बना हुआ है, जिसे सिल्वर मेटैलिक पाइप-स्टाइल थ्रेड से जोड़ा गया है। इस परिधान की नेकलाइन एक स्ट्रिंग से सजी हुई है और ड्रेस का कपड़ा मखमली सा है। इस बॉडी हगिंग एंकल-लेंथ ड्रेस में एक्ट्रेस के बॉडी कर्व्स काफी साफी नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार के गले पड़ेगी आफत, 'लाल परी' से हाउसफुल होगा सिनेमाघर, पहले गाने की झलक आई सामने
यह भी पढ़ें:
सिल्वर हील्स ने कहर ढाती नजर आईं एक्ट्रेस
इस पहनावे को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट नम्रता दीपक ने लेबल, बारडॉट से चुना था। इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकेअप और हल्की ज्वेलरी चुनी। चित्रांगदा ने हाथों में हीरे जड़े हुए सोने के बुलियन कंगन पहने थे। वहीं अपने इस पूरे लुक को उन्होंने नुकीले पंजे वाली सिल्वर हील्स के साथ पेयर किया।
View this post on Instagram
साल 2005 में किया था डेब्यू
चित्रांगदा सेन ने बॉलीवुड में कदम साल 2005 में सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से रखा था। इस फिल्म में उनके साथ के के मेनन और शाइनी आहूजा नजर आए थे। इसके अलावा चित्रांगदा फिल्म गैसलाइट में नजर आई थीं,जो एक मर्डर मिस्ट्री थी। यह फिल्म 31 मार्च 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सेन मुख्य भूमिकाओं में थे। गैसलाइट के अलावा,चित्रांगदा सेन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास में भी काम किया था, जो एक क्राइम थ्रिलर है। इसके अलावा उनको सबसे ज्यादा फेम उनके आइटम सॉन्ग कुंडी मत खड़काओ राजा सीधा अंदर आओ राजा से मिला।
चित्रांगदा सिंह अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और तरुण मनसुखानी ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में पांच अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में हैं, जिनमें जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।