हार्ट अटैक से गई Rakesh Poojary की जान, दोस्त का मेहंदी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे कॉमेडियन
साउथ मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कॉमेडी खिलाड़िगलु सीजन 3 के विनर रहे राकेश पूजारी (Rakesh Poojary) का निधन हो गया है। उदुपी में दोस्त के मेहंदी समारोह में शामिल होने के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। उनके निधन से फैंस और इंडस्ट्री में सदमा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rakesh Poojary Passed Away: कॉमेडी खिलाड़िगलु के विजेता राकेश पूजारी का निधन: कन्नड़ मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। कॉमेडी खिलाड़िगलु सीजन 3 के विजेता और मशहूर कॉमेडियन राकेश पूजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह हादसा उदुपी में एक मेहंदी समारोह के दौरान हुआ। उनके निधन से फैंस और इंडस्ट्री स्तब्ध हैं। आइए, पूरी जानकारी जानते हैं।
मेहंदी समारोह में हुआ हादसा
राकेश पूजारी, जिन्हें ‘विश्वरूप’ के नाम से भी जाना जाता था, 11 मई 2025 की रात उदुपी जिले के कर्कला तालुक में निट्टे के एक मेहंदी समारोह में शामिल थे। रात करीब 2 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो और समारोह की उनकी आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राकेश 33 साल के थे और हाल ही में कांतारा: चैप्टर 1 की शूटिंग पूरी कर लौटे थे।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के माहौल पर लगातार उठ रही उंगलियां, अब Neil Nitin Mukesh ने भी दिखाया इंडस्ट्री का असली चेहरा
कॉमेडी से जीता था दिल
उदुपी के रहने वाले राकेश ने कॉमेडी खिलाड़िगलु सीजन 2 में हिस्सा लिया, जहां उनकी टीम उपविजेता रही। सीजन 3 में उन्होंने ट्रॉफी और 8 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें कन्नड़ टीवी पर घर-घर में मशहूर कर दिया। राकेश ने थिएटर में भी खूब नाम कमाया और चैतन्य कलाविदारु ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की।
राकेश ने कन्नड़ फिल्मों जैसे पैलवान और इटु एंथा लोकवय्या में काम किया। तुलु सिनेमा में उनकी फिल्में पेटकम्मी, अम्मर पुलिस, पम्मने द ग्रेट, उमिल और इल्लोक्केल खूब पसंद की गईं। इसके अलावा, उन्होंने तुलु रियलिटी शो कदले बाजिल और कई तटीय कर्नाटक के टीवी शो जैसे बाले तेलिपाले और मई 22 में भी हिस्सा लिया।
साउथ इंडस्ट्री और फैंस में शोक
राकेश के निधन पर कॉमेडी खिलाड़िगलु की जज रक्षिता प्रेम ने उन्हें “हमेशा मुस्कुराने वाला” और “सबका प्यारा” बताया। अभिनेता शिवराज केआर पेट ने लिखा, “जो इतने लोगों को हंसाया, उसकी आत्मा को शांति कैसे मांगें?” फैंस और सहकलाकार सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। राकेश का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।