Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie and War 2: पहले ही दिन वॉर 2 और कूली के मेकर्स की जेब पर पड़ेगा डाका! ऑनलाइन लीक हो गई मूवीज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    Coolie and War 2 Online Leaked इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज कूली और वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक ओर मेकर्स इन फिल्मों की सफलता की उम्मीद कर रहे हैं दूसरी ओर फिल्म के कलेक्शन पर एक बड़ा असर पड़ने वाला है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    ऑनलाइन लीक हुई वॉर 2 और कुली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोई भी फिल्में रिलीज होती हैं तो मेकर्स अपनी पूरी एनर्जी उसे हिट या सुपरहिट कराने में झोंक देती है। मगर क्या हो जब थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्में ऑनलाइन लीक हो जाएं? आमतौर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर भी बुरा असर पड़ता है। हालिया रिलीज कुली (Coolie) और वॉर 2 (War 2) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में शामिल कुली और वॉर 2 आज यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। लॉन्ग वीकेंड से पहले रिलीज हुई फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच खूब उत्सुकता देखने को मिल रही थी। ऊपर से उम्मीद भी थी कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा फहराएंगी। मगर लगता है कि मेकर्स को बड़ा झटका लगने वाला है।

    कुली और वॉर 2 हुई ऑनलाइन लीक

    दरअसल, ऐसी खबर आ रही है कि कुली और वॉर 2 ऑनलाइन लीक (Coolie and War 2 Online Leaked) हो गई है। जी हां, कुछ पायरेटेड लिंक्स पर वॉर 2 और कुली लीक हो गई है जो मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। ऑनलाइन लीक होने के बावजूद ये मूवीज बॉक्स ऑफिस के मैदान में फतह कर पाती हैं या नहीं, यह आने वाले दिनों में कलेक्शन से साफ पता चल जाएगा।

    यह भी पढ़ें- War 2 X Review: वॉर 2 देखने के बाद झूम उठे फैंस, ऋतिक रोशन और Jr Ntr की जमकर की तारीफ

    coolie war 2

    Photo Credit - X

    वॉर का सीक्वल है वॉर 2

    सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर का सीक्वल वॉर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म जहां पायरेटेड लिंक्स पर लीक हुई है, वहीं इसका पोस्ट क्रेडिट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल (आलिया भट्ट की अपकमिंग एल्फा मूवी) दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। 

    कुली का सिनेमाघरों में धमाका 

    वॉर 2 की तरह कुली का भी खूब इंतजार किया जा रहा था। लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म में 75 साल के रजनीकांत एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में नागार्जुन और श्रुति हासन भी लीड रोल में हैं। फिल्म में आमिर खान का धमाकेदार कैमियो है। 

    यह भी पढ़ें- Coolie Review X: सिनेमाघरों में कूली दमदार या बेकार! जनता जनार्दन ने सुना दिया फैसला