Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie First Review: इस खास शख्स ने सबसे पहले देखी Rajinikanth की फिल्म, बताया- 'पॉवर पैक मास एंटरटेनर'

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:19 PM (IST)

    रजनीकांत की फिल्म कुली एक अपकमिंग तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इसका निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के तहत किया है। वहीं रजनीकांत ने इसी के साथ इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस पर कई एक्टर्स और मिलनाडु के वर्तमान उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने उन्हें बधाई दी।

    Hero Image
    फिल्म कुली में रजनीकांत एक सीन के दौरान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म कुली इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी के साथ इसकी क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से होगा। इसकी एडवांस बुकिंग शानदार रही है। वैसे तो फिल्म कल रिलीज होगी लेकिन कई हस्तियां ट्वीट कर रजनीकांत को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई दे रही हैं। पूर्व अभिनेता और तमिलनाडु के वर्तमान उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी एक्स (ट्विटर) के ज़रिए थलाइवर को बधाई दी। स्टालिन ने बताया कि उन्होंने कुली देखी है और उन्होंने फिल्म की तारीफ़ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार साल पूरा होने पर दी बधाई

    मामन्नन अभिनेता ने लिखा, "मुझे हमारे सुपरस्टार rajinikanth सर को फिल्म इंडस्ट्री में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है। कल रिलीज़ हो रही उनकी मच अवेटेड फिल्म #कुली की एक झलक पाने का मौका मिला। मैंने इस पावर-पैक मास एंटरटेनर का भरपूर आनंद लिया और मुझे यकीन है कि यह हर जगह दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लेगा। @rajinikanth सर, @sunpictures, #Sathyaraj सर, #AamirKhan सर,shrutihaasan और इस फिल्म के पीछे की पूरी टीम को मेरी हार्दिक सफलता की शुभकामनाएं।"

    यह भी पढ़ें- कौन है Monica Bellucci? 'कूली' में एक्ट्रेस के नाम का गाना, कभी सोनिया गांधी की बायोपिक को किया था रिजेक्ट

    एडवांस बुकिंग में भी फिल्म का कमाल

    अब तक की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बिना ब्लॉक सीट्स के 30.21 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीट्स के साथ 39.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि भारत में फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर लेगी।

    ऋतिक रोशन ने बताया टीचर

    ऋतिक रोशन, जिनकी फिल्म वॉर 2 और कुली एक साथ रिलीज हो रही हैं उन्होंने भी ट्वीट के जरिए रजनी सर को बधाई दी। ऋतिक ने लिखा,"एक अभिनेता के रूप में आपके साथ रहते हुए मैंने अपने पहले कदम रखे। आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे, rajinikanth सर, और आप मेरे लिए प्रेरणा और एक मानक बने रहेंगे। ऑन-स्क्रीन जादू के 50 साल पूरे होने पर बधाई!"

    कमल हासन ने भी अपने मित्र को बधाई दी। एक्टर ने ट्वीट किया, "सिनेमाई प्रतिभा के आधे शताब्दी पूरे होने पर, मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत आज सिनेमा में 50 गौरवशाली वर्ष मना रहे हैं। मैं स्नेह और प्रशंसा के साथ हमारे सुपरस्टार का जश्न मनाता हूं, और कामना करता हूं कि कुली इस गोल्डन जुबली के मौके पर ग्लोबल सफलता हासिल करे।"

    यह भी पढ़ें- Coolie Cast Salary: मेकर्स ने बहाया बेहिसाब पैसा, कूली के 6 कलाकारों ने वसूली मोटी फीस?