Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: Coolie और वॉर 2 के आगे सीना ताने खड़ी रही एक एनीमेटेड फिल्म, सैयारा के भी छूटे पसीने

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:48 AM (IST)

    15 अगस्त के बाद अगले दिन जनमाष्टमी और फिर शनिवार रविवार पड़ने से लोगों को लॉन्ग वीकेंड मिला। दर्शक जमकर इसका आनंद उठा रहे हैं। वहीं गो नए फिल्मों के रिलीज के साथ सिनेमाघरों में भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। वॉर 2 और कूली के साथ दर्शकों ने एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को भी खूब प्यार दिया।

    Hero Image
    आजादी के दिन किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी (फोटो-जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं और रजनीकांत की ये 171वीं फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर 2 का रजनीकांत की कूली के साथ क्लैश

    कुली ने दूसरे दिन 53.50 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि पहले दिन इसका कलेक्शन 65 करोड़ था। इसी के साथ फिल्म की कमाई 118.50 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही कुली 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है। इसने लियो और 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने तीसरे दिन यह मुकाम हासिल किया था। फिल्म का सीधा क्लैश ऋतिक की वॉर 2 के साथ था जोकि इसे जंग के मैदान में कांटे की टक्कर दे रही है। वहीं वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ की ओपनिंग की जबकि 15 अगस्त यानी शुक्रवार को इसका कलेक्शन 56.35 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 108.00 करोड़ रुपये पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का हॉलीडे पर बड़ा धमाका, सिर्फ दो दिन में छाप डाले करारे नोट!

    कूली में कौन-कौन से कलाकार आए थे नजर

    लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म में आमिर खान का एक छोटा सा कैमियो है। हालांकि आलोचकों ने फिल्म को मिल जुली प्रतिक्रिया दी, फिर भी दर्शक अपने फेवरेट हीरो की फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच गए। कई जगह थिएटर हाउसफुल रहे।

    कहां हैं सैयारा और महावतार नरसिम्हा? 

    वहीं इसी के साथ दो अन्य फिल्में भी पहले से ही मैदान में थीं। इनमें अहान पांडे और अनीत पड्डा फेम सैयारा और एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा शामिल हैं। सैयारा का कलेक्शन कुली और वॉर 2 के आने से काफी प्रभावित हुआ। फिल्म लगभग अब सिनेमाघरों से हट चुकी है। सैयारा की कमाई 29वें दिन 62 लाख रही। फिल्म का कुल कलेक्शन 322.8 करोड़ रुपये रहा। वही महावतार नरसिम्हा अभी भी जमी हुई है और लेटेस्ट रिलीज को कड़ी टक्कर दे रही है। 22वें दिन यानी शुक्रवार को महावतार नरसिम्हा सैकनिल्क के मुताबिक 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। इससे फिल्म की कमाई 195.60 करोड़ पर पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर 'वॉर 2' ने मारी सेंचुरी, ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई