Coolie Review X: सिनेमाघरों में कूली दमदार या बेकार! जनता जनार्दन ने सुना दिया फैसला
Coolie Review साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की लेटेस्ट फिल्म कूली आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच सोशल मीडिया पर कूली को लेकर ऑडियंस की तरफ से शुरुआती रुझान आ गए हैं। आइए जानते हैं कि लोगों की कूली कैसी लगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coolie Movie Review: निर्देशक लोकेश कनगराज और रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर एक्शन थ्रिलर कूली आज से थिएटर्स में रिलीज हो गई है। लंबे समय से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब ये मूवी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। कूली की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ऑडियंस की तरफ से रिएक्शंस और रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
इस आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि शुरुआती रुझान के हिसाब से कूली रिव्यू पॉजिटिव है या फिर नेगेटिव है।
जनता को कैसी लगी कूली
किसी भी नई फिल्म की सफलता के तार सीधे तौर पर जनता जर्नादन से जुडे़ होते हैं। अगर फिल्म ऑडियंस को पसंद आई तो यकीनन तौर पर बॉक्स ऑफिस पर उसकी क्रांति देखने को मिलती है। रजनीकांत की मूवीज को लेकर हमेशा से फैंस में जबरदस्त हाइप और क्रेज देखने को मिलता है। यही आलम कूली को लेकर बना हुआ है।
अर्ली मॉर्निंग शोज के आधार पर कूली के रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आना शुरू हो गए हैं। जिसके तहत इसे एक एंटरटेनिंग फिल्म बताया जा रहा है। एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- सिनेमाघरों में फिल्म देखने का ये मेरे लिए अब तक सबसे बेहतरीन अनुभव है, मैं लकी हूं जो कूली देख रहा हैं।
दूसरे यूजर ने लिखा है- अभी अभी कूली को देखा है, भाई साहब रजनीकांत का स्वैग और फिल्म वाकई कमाल है। अनिरुद्ध का म्यूजिक भी दमदार, पैसा वसूल।
#CoolieFDFS #CoolieThePowerHouse #CoolieReview
Just watched #Coolie 🔥
Rajinikanth is an absolute one-man show 💥 Vintage swag all the way!
Stylish Nag steals the moments he’s in 👌
And #Anirudh’s BGM
Story could’ve been tighter & the pacing dips at times
Ratings 💥💥💥 pic.twitter.com/gxaGFopfnA
— Chaitanya Varma (@spychaitanya) August 14, 2025
Personally,
COOLIE Will STAY CLOSE To MY HEART ForEver :))
LOVE YOU TONS, THALAIVA ♥️#Coolie | #CoolieFDFS pic.twitter.com/jKog9UPS4a
— Gokul Ram M (@iammgr97) August 14, 2025
इसके अलावा कुछ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स कूली को निर्देशक लोकेश कनगराज की सबसे हल्की फिल्म बता रहे हैं। इस तरह से एक्स पर कूली को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाए देखने को मिल रही हैं। लेकिन अच्छी बात है ये है कि ज्यादातर दर्शकों को रजनीकांत की ये लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर पसंद आ रही है, जो मेकर्स के लिए राहत की सांस के बराबर है।
आमिर खान का कैमियो
रजनीकांत की कूली मूल रूप से एक तमिल भाषा की फिल्म है, जिसे हिंदी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है। हिंदी बेल्ट में आमिर खान के वजह से इसे अधिक दर्शक मिलने की उम्मीद है। इस मूवी में आमिर का कैमियो देखने को मिला है, जो ऑडियंस को पसंद आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।