Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाभि पर रखकर फ्रूट सलाद...' Daisy Shah ने साउथ इंडस्ट्री में महिलाओं को गलत तरीके से हाइलाइट करने पर की बात

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    जय हो फेम डेजी शाह इस वक्त अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए। एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के अंगों को गलत तरीके से हाइलाइट करने पर भी बात की। डेजी ने बताया कि वहां महिलाओं की नाभि पर बहुत फोकस किया जाता है।

    Hero Image
    डेजी शाह के साउथ इंडस्ट्री में भी किया है काम (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वो कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्सों पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं की नाभि पर रहता है फोकस

    इसके अलावा एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्म में महिलाओं को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या धारणा है इस पर भी बात की। डेजी ने महिलाओं की नाभि और कन्नड़ फिल्मों में उसे क्यों हाइलाइट किया जाता है इस पर भी बात की।

    यह भी पढ़ें- Daisy Shah ने टॉक्सिक रिलेशनशिप में झेलीं परेशानियां, कहा - 'पागलों की तरह चिल्लाता...'

    क्लोज अप शॉर्ट्स पर रहता है फोकस

    हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में डेजी ने एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को याद किया। उन्होंने कहा, "जब मैं उस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो शूटिंग के बाद अपने खाली दिनों में, मैं टीवी पर कन्नड़ गाने देख रही थी। वहां एक पॉपुलर अभिनेता थे और उसके सभी गानों में एक्ट्रेस की नाभि पर या तो फलों का सलाद या सब्ज़ी का सलाद बनाया जा रहा होता है। क्लोज़-अप शॉट्स के साथ या कभी-कभी नाभि पर बर्फ या पानी डाला जा रहा था।"

    हालांकि डेजी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, एक्स पर कई यूजर्स ने अनुमान लगाया कि वह अभिनेता-फिल्म निर्माता वी रविचंद्रन की बात कर रही थीं, जो अपनी फिल्मों में इसी तरह के सिनेमाई अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

    मालविका मोहनन ने भी कही थी यही बात

    डेज़ी के वीडियो पर अब कई यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने कहा, "रविचंद्रन हमारे अपने मुख्य नाभि ऑफिसर कॉमनु डार्लिंग अय्यो अय्यो।" दूसरे ने कमेंट किया- ये रविचंद्रन की बात कर रही। कुछ समय पहले एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने भी नाभि को लेकर साउथ में ऑब्शेसन पर बात की थी। अभिनेत्री ने कहा था कि फिल्मों में वो लोग जानबूझकर नाभि पर यूं ही फोकस करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'लड़की को जितना ढकोगे...' डेजी शाह ने बताया सेट पर एक्ट्रेस को कैसे देखना चाहते हैं Salman Khan