जिगरी दोस्त की इस फिल्म के लिए डैनी डेन्जोंगपा ने छोड़ दी थी शोले, ठुकरा दिया था गब्बर सिंह के रोल का ऑफर
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले (Sholay) में गब्बर सिंह का किरदार अमजद खान से पहले एक अन्य पॉपुलर एक्टर को ऑफर हुआ था। उन्होंने अपनी दोस्ती की फिल्म के कारण इस ऑफर को ठुकरा दिया था। आइए जानते हैं कि एक्टर ने किस वजह से इस रोल को पर्दे पर निभाने से मना किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है, तो सबसे पहले शोले का नाम लिया जाता है। रमेश सिप्पी की शोले के डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इस फिल्म से जुड़े किस्से सालों बाद भी चलते हैं। आज बात एक ऐसे अभिनेता की कर रहे हैं, जिसने दोस्त की खातिर शोले में गब्बर सिंह बनने का ऑफर ठुकरा दिया था।
सिनेमा लवर्स के सामने जब शोले का नाम लिया जाता है, तो उनके दिमाग में एक-एक करके सभी किरदारों की छवि बनती है। फिल्म के सबसे पॉपुलर किरदार में से एक गब्बर सिंह का है। आपको हैरानी होगी कि गब्बर सिंह का क्लासिक किरदार एक दिग्गज अभिनेता ने दोस्ती के कारण छोड़ दिया था। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा किस्सा क्या हुआ था और एक्टर ने शोले की जगह किस फिल्म को चुना था।
इस एक्टर ने ठुकरा दिया था शोले का रोल
यहां हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम डैनी डेन्जोंगपा है। डैनी को गब्बर सिंह के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन वह अफगानिस्तान में धर्मात्मा फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। ऐसे में फिरोज खान ने उनसे कहा था कि यार, 'उधर 3 हीरो है, तू क्या करेगा वहां।' उस समय किसी को पता नहीं था कि यह किरदार आगे चलकर क्या बन जाएगा।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- 50 साल पहले कितने रुपये में बिकी थी शोले की टिकट, जानकर हो जाएंगे हैरान
फिरोज ने शोले छोड़ने के लिए डैनी को मना लिया। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज ने डैनी से कहा था कि 'मैं तुझे हेमा मालिनी के साथ गाना दूंगा। छोड़ यार, उधर जाकर क्या करेगा।' डैनी को भी उस समय उनकी बात सही लगी और उन्होंने फिरोज खान की बात मानकर शोले में काम नहीं किया। बाद में यह किरदार अमजद खान की झोली में आया और उन्होंने इसके जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। इस रोल की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनके रोल के बिना शोले की चर्चा तक पूरी नहीं होती है।
Photo Credit- Jagran
शोले फिल्म की कास्ट
रमेश सिप्पी की शोले में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान ने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। यह इन तमाम सितारों के करियर की सबसे चर्चित फिल्म है। थिएटर्स ही नहीं, टीवी पर भी फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।