Danny Denzongpa का इकलौता बेटा नहीं बन पाया सुपरस्टार, 1 फिल्म करने के बाद ही एक्टिंग से किया तौबा
Danny Denzongpa Son डैनी डेन्जोंगपा हिंदी सिनेमा के उन वर्सेटाइल एक्टर में से एक हैं जो पर्दे पर हर किस्म के किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि घातक के कातिया का एक बेटा भी है बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल स्टारर फिल्म घातक में विलेन कातिया की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा को भला कौन नहीं जानता। किरदार चाहें नेगेटिव हो या फिर कोई और डैनी साहब उसमें अपने दमदार अभिनय से जान फूंक देते हैं। बतौर एक्टर वह काफी सक्सेसफुल रहे हैं, लेकिन एक एक्टर बेटे के पिता के तौर पर उनको निराशा हाथ लगी।
डैनी डेन्जोंगपा का इकलौता बेटा (Danny Denzongpa Son) सिनेमा जगत में उनकी तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाया। महज एक फिल्म करने के बाद उसने एक्टिंग से तौबा कर लिया। आइए जानते हैं कि डैनी का लाडला कौन है और वह किस मूवी में नजर आया था।
डैनी डेन्जोंगपा का बेटा कौन
साल 1990 में डैनी डेन्जोंगपा ने सिक्किम की राजकुमारी गवा डेन्जोंगपा के साथ शादी रचाई। इनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा रिनजिंग डेन्जोंगपा और बेटी पेमा डेन्जोंगपा का नाम शामिल है। बतौर स्टार किड रिनजिंग डेन्जोंगपा का सपना अपने पिता की तरह एक सफल बॉलीवुड एक्टर बनना था। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और साल 2021 में आई ओटीटी फिल्म स्वाक्ड से डेब्यू करने के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली।
ये भी पढ़ें- कौन है सिनेमा के खलनायक Sadashiv Amrapurkar की बेटी? इंडस्ट्री में पिता का नाम कर रही है रोशन
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
महज एक फिल्म करने के बाद ही रिनजिंग को ये समझ आ गया है कि एक्टिंग कोई आसान काम नहीं है और अपने पिता की विरासत को एक एक्टर के तौर पर सिनेमा में आगे लग जाना मुश्किल है। यही कारण है जो रिनजिंग डेन्जोंगपा ने बॉलीवुड को छोड़ दिया।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हालांकि, जिंदगी के दो पहलू होते हैं, बेशक रिनजिंग डेन्जोंगपा सक्सेसफुल एक्टर नहीं बन सके। लेकिन एक सफल एंटरप्रेन्योर यानी बिजनेसमैन के तौर पर वह अपने पिता डैनी डेन्जोंगपा का नाम रोशन कर रहे हैं। हालांकि, जिस तरह से रिनजिंग डेन्जोंगपा हैंडसम हंक लुक टाइप के दिखते हैं, उससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि एक न एक दिन वह फिल्मी दुनिया में कमबैक कर लेंगे।
ये सुपरस्टार रिनजिंग डेन्जोंगपा का अजीज दोस्त
रिनजिंग डेन्जोंगपा के पिता सिनेमा जगत के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स के साथ उनका याराना भी काफी गहरा रहा है। खासतौर पर अभिनेता जैकी श्रॉफ वह एक्टर हैं, जो डैनी के अजीज दोस्त हैं। इस आधार पर रिनजिंग डेन्जोंगपा और टाइगर श्रॉफ भी असल जिंदगी में पक्के दोस्त हैं। दोनों का बचपन एक साथ खेल कूदकर बीता है और मौजूद समय में वह जिम बडी भी माने जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।