Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dara Singh की रूसी बहू के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, ब्यूटी में Dina Umarova का नहीं कोई जवाब

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:49 AM (IST)

    Dara Singh Daughter In Law दारा सिंह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे थे। बेशक आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने परिवार के सदस्यों की वजह से वह चर्चा में बने रहे थे। इस बीच हम आपको दारा सिंह के बेटे और एक्टर विंदू दारा सिंह की खूबसूरत पत्नी डीना उमरोवा के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    दारा सिंह की बहू कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रुस्तम-ए-हिंद के तौर पर दारा सिंह (Dara Singh) को जाना जाता था। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में उनका नाम हमेशा शुमार रहेगा। अपने पिता की तरह विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। एक्टिंग करियर के अलावा विंदू अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासतौर पर अपनी दूसरी पत्नी डीना उमरोवा (Dina Umarova) को लेकर। डीना अपनी कमाल की ब्यूटी और हॉटनेस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं और बी टाउन की कई एक्ट्रेसेज पर भारी पड़ती हैं। आइए एक नजर डीना की कुछ शानदार तस्वीरों की तरफ डालते हैं। 

    रूस से नाता रखती हैं डीना

    साल 2006 में विंदू दारा सिंह ने डीना उमरोवा के साथ दूसरी शादी रचाई। दरअसल डीना रूस से नाता रखती हैं और वह एक पेशेवर मॉडल भी रही हैं। हालांकि, विंदू की पत्नी बनने के बाद उन्होंने अपनी फैमिली के लिए करियर की कुर्बानी दे दी।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Ramayan: जब बिना तकनीक के उड़ गए हनुमान! रामायण की शूटिंग का अनसुना राज

    रियल लाइफ में डीना कितनी ज्यादा हॉट और खूबसूरत हैं, उसका अंदाजा आप उनकी ये फोटोज देखकर आसानी से लगा सकते हैं। विदेशी बाला बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज दिशा पाटनी और नोरा फतेही तक को भी पीछे छोड़ती हैं। बिकिनी अवतार में डीना उमरोवा हद से ज्यादा हॉट लगती हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    उनके इस लुक की तस्वीरों को देखकर आप भी अपने होश खो बैठेंगे। सोशल मीडिया पर डीना काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी शानदार फोटो और वीडियो के जरिए फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम करती हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    कुल मिलाकर कहा जाए तो विंदू दारा सिंह की वाइफ की बेबाक खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। बेशक वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन कई बी टाउन एक्ट्रेसेज को वह अपनी हॉटनेस के दम पर फीका साबित करती हैं। 

    डीना और विंदू की फैमिली

    दरअसल विंदू दारा सिंह की पहली शादी एक्ट्रेस फरहा नाज के साथ हुई थी, जो 6 साल तक चली। हालांकि, डीना उमरोवा के साथ पिछले 19 साल से विंदू की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से चल रही है। इतना ही नहीं इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम अमिलिया रंधावा है, जो अपनी मां की तरह बेहद क्यूट हैं। 

    यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari Photos: अधखुले कपड़ों में श्वेता तिवारी ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, फोटो देख यूजर बोला- मां कसम आप...