Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के बाद फिल्मी पारी शुरू करने को तैयार David Warner, रोबिनहुड का पहला लुक आया सामने

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 15 Mar 2025 10:16 PM (IST)

    डेविड वॉर्नर (David Warner) को अब तक आपने क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाते देखा होगा। मगर अब डेविड कुछ नया करने जा रहे हैं जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हो सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर जल्द ही में भारत की फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। आइए आपको फिल्म से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।

    Hero Image
    फिल्मी दुनिया में उतरे क्रिकेटर David Warner (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। David Warner Movie Poster Out: क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब एक नई राह पर निकल पड़े हैं। क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए ये खबर काफी एक्साइटिंग हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड स्पोर्ट्स के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें अक्सर ही भारत की वायरल रील्स पर वीडियो बनाते देखा जाता है। अब वो अभिनय का जलवा दिखाने बड़ी स्क्रीन पर आ रहे हैं जिसका पोस्टर भी सामने आ चुका है।

    साउथ सिनेमा से होगा पूर्व क्रिकेटर का डेब्यू

    डेविड वॉर्नर तेलुगु भाषा की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से डेब्यू करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने भारती की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। 15 मार्च को मेकर्स ने इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। उनका एक पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में डेविड का अंदाज शानदार लग रहा है।

    वो साउथ के रंग में ढले दिख रहे हैं। पोस्टर पर उनके नाम के साथ फिल्म का नाम भी लिखा गया है। पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'बाउंड्री से बॉक्स ऑफिस तक, इंडियन सिनेमा में डेविड वॉर्नर का स्वागत है।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Nadaaniyan के बाद विवादों में आए Ibrahim Ali Khan! पाकिस्तानी क्रिटिक को बोले- 'कभी मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा'

    कैसा होगा फिल्म में रोल?

    जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर इस फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में नजर नहीं आने वाले हैं। मूवी में उनका कैमियो रोल होगा। ये फिल्म 28 मार्च को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पोस्टर रिलीज होने के बाद से डेविड वॉर्नर के फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फिल्म पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। अब देखना है कि बतौर एक्टर वो पर्दे पर क्या धमाल मचाते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म के बारे में जानकारी

    माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में तेलुगु एक्टर नितिन लीड रोल में हैं। श्रीलीला जिन्हें आपने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ नई फिल्म के प्रोमो वीडियो में देखा होगा वो भी इसका हिस्सा हैं। वेंकी कुडूमुला ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। पुष्पा के पहले पार्ट की रिलीज के बाद डेविड को भी फिल्म के आइकॉनिक डायलॉग्स पर रील बनाते देखा गया था।

    ये भी पढ़ें- जब Saif Ali Khan ने इस अभिनेत्री के साथ दिया किसिंग सीन, बोले- 'सिनेमा का सबसे खराब KISS'