Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिखेगा पति-पत्नी का पंगा! 10 साल बाद टीवी पर वापसी के लिए तैयार Gurmeet Choudhary और Debinna Bonnerjee

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टीवी की पॉपुलर जोड़ी हैं जो रामायण में राम और सीता के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। दोनों ने 2011 में शादी की थी और उनकी दो बेटियां हैं। प्रेग्नेंसी के टाइम पर देबीना ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब लगभग 10 साल बाद कपल वापसी के लिए तैयार है।

    Hero Image
    गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के चहेते कपल्स में से एक देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) लगभग एक दशक के बाद वापसी करने वाले हैं। दोनों रियलिटी शो सीरीज पति, पत्नी और पंगा में आने वाले हैं। आखिरी बार दोनों ने साल 2013 में नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में एक साथ देखा गया था। कपल एक बार फिर से स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए उत्साहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलिविजन शुरू से हमारा स्पेस - देबीना

    देबीना ने एक बार फिर से फुल-स्केल प्रोडक्शन में लौटने की खुशी जाहिर की। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,"मैं इतने लंबे समय के बाद किसी प्रोडक्शन के साथ शूटिंग कर रही हूं, यह बहुत अलग महसूस होता है।" गुरमीत ने भी यही भावना व्यक्त करते हुए कहा, "हमने आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए में काम किया था। 10 साल बाद वापस आना अद्भुत लग रहा है। टेलीविजन हमेशा से हमारा क्षेत्र रहा है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं टीवी, ओटीटी और फिल्में कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें: बेटियों की ट्रोलिंग पर Gurmeet Choudhary ने दिया जवाब, बोले - अब निगेटिविटी से निपटना सीख लिया है

    फिलहाल कपल रोज ब्लॉग्स बनाता है जहां वो अपने रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें फैंस के साथ शेयर करते हैं। अपने व्लॉग के जरिए दर्शकों से जुड़ने के बारे में बताते हुए देबिन्ना ने कहा,"आप मुझे व्लॉग में देखते हैं। मैं घर पर ही शूटिंग करती हूं। मेरे बच्चे मेरे सामने बड़े हुए, उनके साथ मेरा संघर्ष, मेरा वजन घटाने का सफर, सबकुछ।"

    क्यों इस प्रोजेक्ट के लिए कहा हां?

    उन्होंने आगे कहा, "इस रियलिटी शो के साथ-साथ गुरु दो और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ा दबाव है। जब हमने नच बलिए किया था, तब सोशल मीडिया नहीं था। अब यूट्यूब और इंस्टाग्राम के साथ, हम अपने दर्शकों के साथ और भी गहराई से जुड़े हुए हैं। इसलिए यह प्रोजेक्ट सही लगा।"

    शो में कौन-कौन आएगा नजर?

    पति पत्नी और पंगा में रियल लाइफ कपल्स का रियलिटी चेक जल्द किया जाएगा। सोनाली बेंद्रे द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, हिना खान अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ, अविका गोर अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी के साथ, देबीना और गुरमीत के अलावा कई सेलिब्रिटी जोड़ियां शामिल होंगी। कलर्स टीवी के इस शो में मजेदार और अनोखे चैलेंज के जरिए सेलिब्रिटी कपल्स के बॉन्ड को परखा जाएगा। मुनव्वर फारुकी भी सोनाली के साथ शो को को-होस्ट करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga: तेजस्वी-करण से हिना-रॉकी तक, कलर्स के रियलिटी शो में एक साथ दिखेंगे 10 कपल्स?