मैटरनिटी लीव के बाद इस फिल्म से कमबैक की तैयारी में Deepika Padukone? प्रभास के साथ आएंगी नजर
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था। इसके बाद एक्ट्रेस सितंबर 2024 में एक बच्ची की मां बनीं और तब से वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। वहीं अब उनकी वापसी की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका फिल्म स्पिरिट के साथ कमबैक की तैयारी में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण ने बीते साल 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने प्यार से उसका नाम दुआ रखा है। बेबी के जन्म के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है और फिलहाल मैटरनिटी लीव पर हैं। उन्हें पिछली बार प्रभास,अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था।
प्रेग्नेंसी की वजह से कर दिया था मना
फैंस अब काफी समय से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि दीपिका बहुत जल्द प्रभास के साथ अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं। खबर है कि वो स्पिरिट में नजर आएंगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने फिल्म साइन कर ली है। पोर्टल ने लिखा, पहले ये फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने वाली थी लेकिन दीपिका ने प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म के लिए मना कर दिया था।
हालांकि, शेड्यूल में देरी के कारण, वांगा एक बार फिर रिवाइस्ड टाइमलाइन के साथ दीपिका के पास पहुंचे और अभिनेत्री ने अब फिल्म के लिए हां कह दी है।"
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में ये बेस्ट रोल निभाएंगी दीपिका पादुकोण, Shah Rukh Khan की बात सुन शरमाईं एक्ट्रेस
प्रभास के साथ आएंगी नजर
सूत्र ने आगे बताया,"यह संदीप रेड्डी वांगा की दुनिया में सबसे अच्छी लिखी फीमेल स्क्रिप्ट है। दीपिका न केवल स्क्रिप्ट में बल्कि अपने किरदार में भी बारीकियों से हैरान थीं। उन्हें यह किरदार बेहद पसंद आया और वह पहली बार संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।" स्पिरिट के साथ दीपिका पादुकोण और प्रभास कल्कि: 2898AD के बाद फिर से साथ काम करेंगे।
प्रभास को शूट के वक्त लग गई थी चोट
फिल्म की फाइनल स्क्रिप्टिंग पर अभी काम चल रहा है और अक्टूबर से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होने वाली थी लेकिन फौजी की शूटिंग के दौरान प्रभास को लगी चोट के कारण इसे टाल दिया गया। अब वह स्पिरिट को एक भव्य फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एक्शन ड्रामा होगी फिल्म
स्पिरिट की कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि फिल्म की कहानी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा पर आधारित होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वांगा ने एक ग्राउंडब्रेकिंग आइडिया के साथ आने के लिए स्क्रिप्ट पर छह महीने तक काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।