Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Shah के साथ सेट पर होता था भेदभाव? बोलीं- 'मेरे पास टॉयलेट वाली वैन नहीं...'

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 06:47 PM (IST)

    वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3) में नजर आ रहीं शेफाली शाह (Shefali Shah) ने बताया कि सेट पर उनके साथ कैसा बर्ताव होता था। हालांकि, वह कभी भी अनफेयर ट्रीटमेंट को बर्दाश्त नहीं करती हैं। 

    Hero Image

    शेफाली शाह ने सेट पर होने वाले पक्षपात पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेफाली शाह पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी दिखा रही हैं। शुरू में उन्होंने छोटे-मोटे रोल करके इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश की, लेकिन आज वह दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) सीरीज के जरिए घर-घर में मशहूर हो गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भले ही दिल्ली क्राइम एक्ट्रेस शेफाली शाह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और उन्हें बेहतरीन व सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है, लेकिन कभी वह सेट पर भेदभाव झेल चुकी हैं। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह आज सेट पर खुद के लिए बेसिक नीड्स के लिए आवाज उठाने में नहीं हिचकिचाती हैं।

    पक्षपात पर फूटा शेफाली का गुस्सा

    एनडीटीवी के साथ बातचीत में शेफाली शाह ने कहा, "खुशकिस्मती से मैंने ऐसे लोगों के साथ काम किया है जो इज्जतदार और सेंसिटिव हैं। ज्यादातर प्रोड्यूसर कहते हैं, 'अभी के लिए इसे अवॉइड करो, ऐसा नहीं हो सकता।' लेकिन अब मैं सोचती हूं, बस यही है। आप मुझसे यह नहीं कह सकते कि मेरे पास टॉयलेट वाली वैन नहीं होगी। सच्चे बनो।"

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime 3: साल 2012 की वो खौफनाक वारदात, जिस पर बनी है शेफाली शाह की क्राइम ड्रामा!

    बराबरी न मिलने पर काम नहीं करतीं शेफाली

    शेफाली शाह का कहना है कि उन्हें दिक्कत प्रॉब्लम्स से नहीं है, उन्हें समस्या बराबरी न होने से है। उन्होंने कहा, "अगर मुझे पता है कि हम एक ऐसे गांव में हैं जहां सिर्फ एक ही शेड है तो बेशक मैं उसके नीचे बैठूंगी। मैं आपसे होटल बनाने के लिए नहीं कह रही हूं लेकिन अगर आप कुछ दे सकते हैं और आप नहीं देते क्योंकि आपको लगता है कि मैं इसके लायक नहीं हूं तो फिर ठीक है, साथ में काम नहीं करते हैं।"

    shefalishahofficial_1763382923_3767848822610084540

    सेट पर समझौता नहीं करतीं शेफाली

    शेफाली शाह ने यह भी बताया कि सेट पर कलाकारों से समझौता करने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह ऐसा नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे बड़ी वैन की क्या जरूरत है? क्योंकि मैंने कभी भी अपनी टीम को धूप या बारिश में बाहर नहीं खड़ा होने दिया। अगर मेरी वैन छोटी है और सिर्फ मैं ही बैठ या लेट सकती हूं तो मेरी टीम कहां जाएगी? वे कहते हैं, 'हम सिर्फ आपके लिए ऑर्डर करेंगे।' और मैं उनसे कहती हूं प्लीज मेरे कार्ड से ऑर्डर करें। मैं इस बकवास पर अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करती हूं।"

    यह भी पढ़ें- 28 साल की उम्र में शेफाली शाह बनी थीं Akshay Kumar की मां, कहा- अगर मैंने वह फिल्म दोबारा देखी तो मैं...